गोविंदपुर एलिवेटेड कॉरिडोर का मामला
जमशेदपुर : गोविंदपुर एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस की प्रक्रिया अंचल कार्यालय द्वारा पूरी की जा रही है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता नरमदेश्वर सहाय ने पिछले दिनों अतिक्रमण हटाने के लिए अंचलाधिकारी को लिखा है तथा सर्वे में आये मकानों, बाउंड्री व वृक्ष की सूची भी सौंपी है. सूची के साथ अंचलाधिकारी को पत्र लिख कर एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने मकान, झुग्गी-झोपड़ी व पेड़ों को हटाने की आवश्यकता बतायी है.