29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य ने नौवीं के बच्चों को पीटा, एक बेहोश

जमशेदपुर: भालुबासा स्थित हरिजन उच्च विद्यालय के प्राचार्य ने नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की पिटाई कर दी, इससे एक छात्र (प्रियंका डे) बेहोश हो गयी जबकि कई को चोटें लगी हैं. बेहोश छात्र का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. पिटाई के बाद छात्र के बेहोश होने तथा अन्य बच्चों को चोट लगने से […]

जमशेदपुर: भालुबासा स्थित हरिजन उच्च विद्यालय के प्राचार्य ने नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की पिटाई कर दी, इससे एक छात्र (प्रियंका डे) बेहोश हो गयी जबकि कई को चोटें लगी हैं. बेहोश छात्र का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.

पिटाई के बाद छात्र के बेहोश होने तथा अन्य बच्चों को चोट लगने से कराहते देख प्राचार्य अब्दुल मजीद अपनी गाड़ी स्टार्ट कर वहां से निकल गये. देर शाम तक स्कूल के प्राचार्य से इस बारे में पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. उनका मोबाइल बंद था.

गुस्से में आकर बच्चों को पीटना शुरू कर दिया : छात्राएं
विद्यालय में टिफिन के वक्त सारे बच्चे कक्षा के बाहर खेल रहे थे. कुछ छात्र-छात्रएं बाहर खड़े थे और एक दूसरे से हंसी-मजाक कर रहे थे. स्कूल की छात्राओं ने (नाम नहीं छापने की शर्त पर) बताया कि इसी दौरान अचानक प्राचार्य अब्दुल मजीद आ गये. उन्होंने बच्चों के बाहर होने व इस तरह जोर-जोर से बातचीत करने का कारण पूछा. इसके बाद उन्होंने सभी बच्चों की पिटाई शुरू कर दी. पिटाई के बाद सभी बच्चे अपने क्लास रूम में चले गये, लेकिन प्रियंका डे ने प्राचार्य द्वारा पिटाई किये जाने का विरोध किया और अपने पिता स्वपन डे को इसकी जानकारी देने की बात कही. इससे प्राचार्य और आक्रोशित हो गये और छात्र का सिर डेस्क पर पटक दिया. इसके बाद छात्र बेहोश हो गयी.

स्कूली बच्चों के मुताबिक छात्र के बेहोश होने के बाद प्राचार्य वहां से गाड़ी स्टार्ट कर निकल गये. इसके बाद बच्चों ने अन्य शिक्षकों की मदद से छात्र के पिता को बुलाया और तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां बच्ची को तत्काल भरती कराया गया, जहां देर शाम तक उसको होश नहीं आया है. पिटाई से घायल तीन बच्चियों को दवा देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें