19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डय़ूटी पर पहुंची पीएन एंड टीम

जमशेदपुर: टाटा स्टील में कर्मचारियों के लंबित वेज रिवीजन समझौता को लेकर मैनेजमेंट के अड़ियल रुख के खिलाफ टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह ने कंपनी प्रबंधन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को त्याग करते हुए सोमवार से डय़ूटी शुरू कर दी है. उनके साथ अधिकांश ऑफिस बियररों ने भी डय़ूटी प्रारंभ कर दी है. उन्होंने […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील में कर्मचारियों के लंबित वेज रिवीजन समझौता को लेकर मैनेजमेंट के अड़ियल रुख के खिलाफ टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह ने कंपनी प्रबंधन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को त्याग करते हुए सोमवार से डय़ूटी शुरू कर दी है.

उनके साथ अधिकांश ऑफिस बियररों ने भी डय़ूटी प्रारंभ कर दी है. उन्होंने कंपनी से मिली गाड़ी (यूनियन अध्यक्ष को मैनेजमेंट की ओर से गाड़ी दी जाती है) लौटा दी और बॉडीगार्ड को भी छोड़ दिया है. वे सुबह साढ़े सात बजे स्कूटर से बिष्टुपुर एन टाउन गेट (चूनाशाह बाबा मजार गेट) से कंपनी के अंदर गये और शाम पांच बजे निकलकर सीधे यूनियन ऑफिस आये. इस दौरान सिर्फ एक घंटे का लंच ब्रेक लिया.

सूत्रों के मुताबिक, डय़ूटी के दौरान कंपनी के उपाध्यक्ष स्तर के दो अधिकारियों का यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह के मोबाइल पर फोन आया. मैनेजमेंट के अधिकारियों ने अध्यक्ष से मिलने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने काम के दौरान मिलने से इनकार कर दिया और शाम पांच बजे के बाद यूनियन ऑफिस में मिलने की बात कही.

अध्यक्ष के साथ ये गये डय़ूटी पर

उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद, सहायक सचिव आरके सिंह, सतीश कुमार सिंह, भगवान सिंह

ये डय़ूटी नहीं गये

डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी व महामंत्री बीके डिंडा रांची में अधिवक्ता से मिलकर कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी की

क्या है प्रावधान

सभी 11 पदाधिकारी डय़ूटी से रिलीज होते हैं, अध्यक्ष को बॉडीगार्ड तथा मैनेजमेंट की ओर से गाड़ी उपलब्ध करायी जाती है.

मजदूर बताये क्या हम गलत कर रहे हैं : पीएन सिंह

सोमवार को डय़ूटी से लौटने के बाद मजदूरों को संबोधित करते हुए यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह ने कर्मचारियों और कमेटी मेंबरों से ही सवाल पूछा कि वे बतायें कि क्या वे गलत कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट लगातार अपनी ही बात कर रहा है. इस पर हमने स्पष्ट कह दिया कि ऐसा ही है तब हमसे बात करने की क्या जरूरत थी. प्रबंधन खुद आदेश जारी कर दे. फिर यूनियन का तो कहीं रोल ही नहीं रह जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें