जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को आदित्यपुर आैर बिरसानगर में 1436.97 कराेड़ की याेजनाआें का शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं का लाभ करीब एक लाख लोगों को मिलेगा. आदित्यपुर फुटबॉल ग्राउंड आैर बिरसानगर स्थित गुड़िया मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
आदित्यपुर में आयाेजित समाराेह में मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद लक्ष्मण गिलुवा, विधायक चंपई साेरेन, मेयर विनाेद श्रीवास्तव माैजूद रहेंगे. वहीं, बिरसानगर गुड़िया मैदान में आयाेजित समाराेह में मुख्यमंत्री, मंत्री सीपी सिंह व सरयू राय और सांसद विद्युत वरण महताे माैजूद रहेंगे.