जमशेदपुर : जिले में लोगों को टीबी बीमारी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ प्रभाकर भगत ने टीवी जागरूकता रथ काे रवाना किया. इसकी जानकारी देते हुए डॉ प्रभाकर भगत ने कहा कि वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर द्वारा इस रथ को चलाया जा रहा है. यह रथ पूरे जिला में घूम कर लोगों को टीबी के बारे में जानकारी देगा.
बुधवार को यह रथ सदर अस्पताल पहुंचा, वहां से गुरुवार को बहरागोड़ा जायेगा. इसके बाद यह रथ जिले के हर ब्लॉक में घूमकर लोगों को टीबी संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी देने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए क्या सुविधा दी जा रही है. इसके बारे में भी लोगों को जानकारी देगी. वहीं इस दौरान अगर कोई टीबी का मरीज मिलता है, तो उसको उचित स्थानों पर भेज कर उसकी जांच के साथ ही इलाज कराया जायेगा.