जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि वह प्रयास करेंगे कि आगामी 2019 आम चुनाव के मेनिफेस्टो में भाजपा समेत सभी राजनीतिक पार्टियां पर्यावरण को स्थान दें. इसकी शुरुआत करते हुए वह भाजपा के मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य सह पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा को पत्र लिख कर करेंगे. सरयू ने कहा कि यह कड़वा सच है कि पर्यावरण को किसी दल ने गंभीरता से नहीं लिया. इस कारण गंभीर विषय होने के बावजूद लंबे समय से प्राकृतिक से छेड़छाड़ होते रहा है.
इसका नतीजा सबके सामने है. मंत्री सरयू राय 14वें सुवर्णरेखा महोत्सव में नदी पूजन के उपरांत आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. संगोष्ठी में सरयू राय ने दो घोषणाएं भी की. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदेश में एक साल तक जागरूकता अभियान नेचर फाउंडेशन के माध्यम से चलाया जायेगा और खरकई अौर सुवर्णरेखा नदी के किनारे की जमीन मिले तो उसका शहरवासियों के लिए जनोपयोगी विकास के काम करेंगे.