27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : पति-पत्नी की एक साथ निकली अंतिम यात्रा, छाया मातम

जमशेदपुर : कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन भी देखने को मिलेगा. जो काम नहीं करना था वह करना पड़ रहा. यह भगवान की मर्जी है तो क्या करें. मेरा तो सब कुछ उजड़ गया. अब इन दोनों बच्चों का क्या होगा. बक्सर दुर्घटना में मृत अनिल शर्मा के पिता बीएन […]

जमशेदपुर : कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन भी देखने को मिलेगा. जो काम नहीं करना था वह करना पड़ रहा. यह भगवान की मर्जी है तो क्या करें. मेरा तो सब कुछ उजड़ गया. अब इन दोनों बच्चों का क्या होगा.
बक्सर दुर्घटना में मृत अनिल शर्मा के पिता बीएन शर्मा सोमवार की सुबह रामनगर कदमा स्थिति अपने घर के बाहर यह कहकर बार-बार बदहवास हो जा रहे थे. घर में कोहराम मचा था. सुबह लगभग 11 बजे रोड नंबर दो में अनिल शर्मा और उनकी पत्नी सोनी शर्मा का शव पहुंचा पूरे इलाके में मातम छा गया. हर आंख नम थी. मां और बहन शव देखकर बेहोश हो गयी. परिवार की महिलाओं ने दोनों को शव के पास से हटाया. होश में आते ही दोनों शव से लिपट जा रही थी.
यह है मामला : चार जनवरी को ससुराल गोरखपुर से जमशेदपुर लाैटने के क्रम में बक्सर जिला के डुमरांव के पास एनएच-83 पर ट्रक से कार की सीधी टक्कर हो गयी थी. इसमें कदमा रामनगर निवासी अनिल शर्मा और उनकी पत्नी सोनी शर्मा की मौत हो गयी. वहीं उनके पांच वर्ष का बेटा नैतिक और दो माह के पुत्र को हल्की चोट आयी थी. अनिल शर्मा अपने परिवार के साथ नया साल मनाकर ससुराल से घर लौट रहे थे.
पिता और भाई ने दिया कंधा, पार्वती घाट पर हुआ अंतिम संस्कारअनिल शर्मा और पत्नी सोनी शर्मा का शव देखकर परिवार बदहवास हो गया. लोगों ने परिवार के लोगों को अनिल शर्मा और उनकी पत्नी सोनी शर्मा का अंतिम दर्शन कराया और दोनों की शव यात्रा एक ही आंगन से निकली. दोनों शव देखकर रामनगर रोड नंबर दो में हर आंख नम थी. परिवार के लोग दूर तक रोते हुए चले आये. दोनों शव को पार्वती घाट लाया गया. यहां पुत्र नैतिक शर्मा ने माता-पिता को मुखाग्नि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें