Advertisement
आदित्यपुर : लोगों ने एकजुट हो आवास बोर्ड के कर्मचारियों को खदेड़ा
आदित्यपुर : रविवार को छुट्टी के दिन आवास बोर्ड के दो कर्मचारी कुछ श्रमिकों को लेकर आदित्यपुर दो स्थित पथ संख्या 28 के पास खाली जमीन की प्लॉटिंग करने पहुंचे. इसकी सूचना मिलते ही आसपास के कई लोग जमा हो गये और नारेबाजी करते हुए इन कर्मचारियों को खदेड़ दिया. घटना की जानकारी देते हुए […]
आदित्यपुर : रविवार को छुट्टी के दिन आवास बोर्ड के दो कर्मचारी कुछ श्रमिकों को लेकर आदित्यपुर दो स्थित पथ संख्या 28 के पास खाली जमीन की प्लॉटिंग करने पहुंचे. इसकी सूचना मिलते ही आसपास के कई लोग जमा हो गये और नारेबाजी करते हुए इन कर्मचारियों को खदेड़ दिया.
घटना की जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद मनोज राय ने बताया कि आवास बोर्ड के कर्मचारियों को कहा गया कि खेल व सामाजिक कार्य के लिए मैदान छोड़ कर कोई काम करवायें. मैदान के लिए यहां के लोग आवास बोर्ड के एमडी ब्रजमोहन कुमार से मिलेंगे. विरोध प्रदर्शन में श्री राय के साथ उपेंद्र शर्मा, विजय कुमार, रवींद्र कुमार समेत कई महिला-पुरुष शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement