Advertisement
घाघीडीह में घेरी जा रही सरकारी व रैयती जमीन
जमशेदपुर : पूर्वी घाघीडीह पंचायत की मुखिया लक्ष्मी सोय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अंचलाधिकारी से मिलकर घाघीडीह मौजा के खाता संख्या-352 एवं प्लांट संख्या-4558 में चल रहे चहारदीवारी निर्माण को बंद कराने की मांग की है. मुखिया का कहना है उक्त खाता व प्लांट में कुछ भूमि सरकारी तो कुछ आदिवासी जमीन है. उसमें […]
जमशेदपुर : पूर्वी घाघीडीह पंचायत की मुखिया लक्ष्मी सोय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अंचलाधिकारी से मिलकर घाघीडीह मौजा के खाता संख्या-352 एवं प्लांट संख्या-4558 में चल रहे चहारदीवारी निर्माण को बंद कराने की मांग की है. मुखिया का कहना है उक्त खाता व प्लांट में कुछ भूमि सरकारी तो कुछ आदिवासी जमीन है.
उसमें 59 डिसमिल जमीन जंबू भूमिज (पिता-गुना भूमिज) की है. कुछ लोग जंबू भूमिज की जमीन को जबरन कब्जा कर घेराबंदी कर रहे हैं. मुखिया ने बताया है कि रैयती के नाम से वर्तमान समय में खजाना कट रहा है. उस जमीन पर दूसरे व्यक्ति द्वारा मालिकाना हक का दावा करना संदेहास्पद है. आदिवासी जमीन की खरीद बिक्री भी संभव नहीं है.
पूर्व में घाघीडीह क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर अप्रिय घटना घट चुकी है. इसलिए अंचल कार्यालय मामले में हस्तक्षेप कर इस मामले का त्वरित हल निकाले. मुखिया ने संबंधित जमीन विवाद की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी है. प्रतिनिधिमंडल में मुखिया लक्ष्मी सोय, नरेश सोय, रमेश दास आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement