10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई बेअसर, दूसरे दिन ही सड़क पर कब्जा

जमशेदपुर : साकची पत्ता मार्केट में यातायात पुलिस की कार्रवाई दूसरे दिन ही टाय-टाय फिस्स हो गयी. 23 दिसंबर को ट्रैफिक पुलिस ने साकची पत्ता मार्केट और काली माटी रोड पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों को जब्त किया था. पत्ता मार्केट के पास सड़क पर लगे दुकानों को भी हटा दिया गया. मजे की […]

जमशेदपुर : साकची पत्ता मार्केट में यातायात पुलिस की कार्रवाई दूसरे दिन ही टाय-टाय फिस्स हो गयी. 23 दिसंबर को ट्रैफिक पुलिस ने साकची पत्ता मार्केट और काली माटी रोड पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों को जब्त किया था. पत्ता मार्केट के पास सड़क पर लगे दुकानों को भी हटा दिया गया. मजे की बात है कि दो दिन के बाद ही पूर्व के हालात बन गये.
पत्ता मार्केट में दुकानें लग गयी और नो-पार्किंग में वाहनों की लंबी कतार दिखने लगी. शहर की यातायात व्यवस्था जाम से कराह रही है. हर दिन मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम में घंटों लोग फंसकर परेशान होते है. जबकि यातायात पुलिस का पूरा ध्यान ट्रैफिक थाना के सामने हेलमेट व वाहनों की जांच पर रहता है. ऐसे में कभी-कभार की जाने वाले कार्रवाई पर लोग सवाल उठाते है. बिष्टुपुर मेन रोड में हर जगह नो-पार्किंग का बोर्ड लगा है लेकिन सड़क किनारे लोग बेखौफ वाहन खड़ा कर चले जाते हैं. यहां मुख्य सड़क पर अवैध रूप से गोलचक्कर पर कर जाने पर भी वाहन को रोकने वाला कोई नहीं होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें