30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : दिन में रिमझिम, तो रात को झमाझम बारिश, जानवरों के लिए खास इंतजाम किये गये

जमशेदपुर : सोमवार को शहर के तापमान में आयी गिरावट से जानवरों को बचाने के लिए टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में जानवरों के लिए खास इंतजाम किये गये हैं. उनके खान-पान व रख-रखाव में बदलाव किया है. भालू, बंदर, मैंड्रिल को मधु खिलाया जा रहा है. शाकाहारी जानवरों को गुड़ दिया जा रहा. कछुआ के […]

जमशेदपुर : सोमवार को शहर के तापमान में आयी गिरावट से जानवरों को बचाने के लिए टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में जानवरों के लिए खास इंतजाम किये गये हैं. उनके खान-पान व रख-रखाव में बदलाव किया है. भालू, बंदर, मैंड्रिल को मधु खिलाया जा रहा है. शाकाहारी जानवरों को गुड़ दिया जा रहा. कछुआ के बाड़े में इंफ्रारेड लाइट लगायी गयी है. इससे बाड़े में अंधेरा व लाइट के कारण गर्मी रहती है. बंदर के बाड़े में हाइलोजन लगाया गया है.
बाघ, शेर, तेंदुआ जैसे जानवरों के बाड़े में रूम हीटर की व्यवस्था की गयी है. साथ ही उनका डायट बढ़ा दिया गया है. पक्षियों के बाड़े में 100 और 200 वाट के बल्ब लगाये गये है. पक्षियों को मल्टी विटामिन दी जा रही. जानवरों के बाड़े में पुआल की भी व्यवस्था की गयी है.
सुबह 9 बजे से प्राइवेट स्कूलों में लगी क्लास
जमशेदपुर : सोमवार से शहर के प्राइवेट स्कूलों में सुबह 9 बजे से क्लास लगी. डीसी के आदेशानुसार समय में बदलाव किया गया था. हालांकि छुट्टी के समय को स्कूल प्रबंधकों ने अपनी सहूलियत के अनुसार तय किया था. जानकारी के मुताबिक इक्के-दुक्के स्कूल में सुबह 8 बजे से ही क्लास शुरू हुई थी. लेकिन वहां भी मंगलवार से सुबह 9 बजे क्लास लगने की सूचना अभिभावकों को दे दी गयी है.
चाय-पकौड़े व अंडों की बढ़ी मांग
जमशेदपुर : पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला गया है. रिमझिम बारिश की बूंदों ने शहर में ठंड बढ़ा दी है. कड़ाके की ठंड ने लोगों के मुड को भी बदल दिया है.
शाम होते ही विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थित चाय-कॉफी, पकौड़ी एवं अंडाें के स्टॉल पर लोगों की भीड़ मुंह का स्वाद बदलने में लग गये. पकौड़ी के बाद चाय व कॉफी से लोग गर्माहट लाने का प्रयास कर रहे थे. बिष्टुपुर बाजार में दुकान संचालक बालेश्वर सिंह (बलिया) ने बताया कि ठंड के मौसम में तो ऐसे भी चाय-पकौड़ी की मांग बढ़ जाती है.
पिछले दो दिनों से मौसम खराब होने के कारण चाय-कॉफी एवं पकौड़ी की मांग बढ़ गयी है. साकची टेम्पो स्टैंड के समीप अंडा विक्रेता विक्रम यादव ने बताया कि ठंड में अंडों की बिक्री बढ़ जाती है, लेकिन अभी बारिश हो रही है. ऐसे में अंडा एवं अामलेट के साथ-साथ पोच की भी मांग लोग खूब कर रहे हैं.
अलाव की आंच पर पानी का असर
अलाव की आंच पर पानी का असर
जेएनएसी एरिया में 20 जगहों
पर जल रहा है अलाव
जमशेदपुर. जिला प्रशासन के आदेश पर मानगो नगर निगम, जमशेदपुर अक्षेस अौर जुगसलाई नगर पालिका द्वारा विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है. मानगो नगर निगम द्वारा मानगो बड़ा हनुमान मंदिर के सामने, डिमना चौक, मानगो चौक, पारडीह चौक, चेपापुल के पास एमजीएम मेडिकल कॉलेज से पूर्व, उलीडीह टीअोपी के पास, बावनगोड़ा चौक समेत अन्य स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है.
दूसरी अोर जमशेदपुर अक्षेस द्वारा पूर्वी विधानसभा में नौ नंबर बस स्टैंड साकची, एमजीएम अस्पताल, जेपी सेतु बस स्टैंड, भुइयांडीह चौक, बारीडीह चौक, गोलमुरी चौक, बर्मामाइंस चौक, जेम्को चौक, संडे मार्केट बिरसानगर, मिनी बस स्टैंड तथा पश्चिम विधानसभा में रूप नगर चौक सोनारी, निर्मल महतो चौक कागल नगर, एयरपोर्ट चौक, शीतला मंदिर चौक उलियान, रंकिणी मंदिर चौक कदमा, एम 2 चौक कदमा, बैंक अॉफ बड़ौदा टेंपो स्टैंड बिष्टुपुर, बिष्टुपुर राम मंदिर के सामने, साकची पोस्ट अॉफिस के पास, साकची बड़ा गोलचक्कर के समीप अलाव जलाया जा रहा है. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सभी स्थानों पर अलाव जल रहे हैं. सोमवार को बारिश के बावजूद सभी तय स्थानों पर अलाव जलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें