जमशेदपुर : सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता और वहां से दिल्ली और जयपुर की कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा शुरू हो गयी है. जमशेदपुर से जयपुर तक की हवाई यात्रा के लिए पहला दिन काफी उदासीन बुकिंग रही, इस कारण फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी.
पहले दिन 23 जून तक टिकटों की बुकिंग की गयी. लगातार इंक्वायरी और बुकिंग होने से हवाई सेवा देने वाली कंपनी फ्लाइवे एयरस्काइ प्राइवेट लिमिटेड की ओर से यह सुविधा शुरू की गयी है.
मौसम डाल सकता है विमान सेवा पर असर. मानसून के दौरान विमान सेवा पर असर पड़ सकता है. इसे लेकर पहले ही डीजीसीए ने गाइड लाइन जारी कर दिया है. इसके तहत मौसम का पहले ख्याल रखने और फिर उड़ान भरने को कहा गया है. एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को भी इस दिशा में कड़े निर्देश दिये गये हैं.