जमशेदपुर : टाटा स्टील की सब्सिडियरी वाली कंपनी तार कंपनी (आइएसडब्ल्यूपी) का क्वार्टर खाली कराने बुल्डोजर के साथ पहुंचे पुलिस प्रशासन को लोगों के विरोध के कारण लौटना पड़ा. प्रशासन ने क्वार्टरों को खाली करने के लिए 20 दिसंबर तक का समय दिया है. अगर इस दरम्यान क्वार्टर खाली नहीं किया गया तो जबरन खाली करादिया जायेगा.
24 क्वार्टरों काे खाली करना है. जानकारी के मुताबिक तारकंपनी के 24 क्वार्टरों को तोड़ने की योजना है जिसके तहत डीएसपी सुधीर कुमार और टेल्को थाना प्रभारी शंभु ठाकुर के नेतृत्व में बुल्डोजर के साथ बुधवार को पुलिस बल के जवान मकानों को खाली कराने पहुंचे थे.
जैसे ही एक मकान को खाली कराकर बुल्डोजर द्वारा दीवार तोड़ना शुरू हुआ पूर्व कर्मचारियों ने विरोध कर दिया. विरोध करने झारखंड विकास मोर्चा के नेता अभय सिंह, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे समेत अन्य लोग पहुंच गये. बढ़ते विरोध के बाद 20 दिसंबर तक के लिए अभियान को रोक दिया गया.
अब तक सेटलमेंट नहीं मिला
सेवानिवृत्त कर्मचारी. सेवानिवृत्त कर्मचारियों का दावा है कि तार कंपनी की ओर से उनका सेटलमेंट नहीं किया गया. क्योंकि वे लोग टाटा स्टील के टेकओवर करने और तार कंपनी के बंद होने के बीच के समय में रिटायर हुए थे. उसके बाद के रिटायरमेंट के बाद भी क्लोजर का पैसा अब तक कर्मचारियों को नहीं दिया गया है. जिन लोगों का क्वार्टर तोड़ा जाना है उनमें से अधिकतर निम्न मजदूर वर्ग से आते हैं. झाविमो के एससी मोर्चा के अध्यक्ष राजेश मुखी ने भी मुखर होकर विरोध किया.
राजेश मुखी ने बताया कि दो साल पहले उन लोगों को नोटिस दिया गया था और अब क्वार्टर खाली कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में बर्तन, सामान, पलंग, घरों से निकालकर फेंक दिया गया. यह कहीं से भी उचित नहीं है. हंगामे के बाद एसडीओ से अभय सिंह ने बातचीत की, जिसके बाद अभियान रोका गया.
सेटलमेंट के बाद तोड़े जायेंगे क्वार्टर
जमशेदपुर. आजसू पार्टी के नेता अप्पू तिवारी ने बयान जारी कर कहा है कि गरीबाें के आशियाना काे उजाड़ने का रिकार्ड राज्य के मुखिया के नाम रहेगा. तार कंपनी के बगल में दलित समुदाय के लोगों का क्वार्टर बिना किसी सूचना के बुधवार काे ताेड़ा जाने लगा. यह सूचना मिलने पर आजसू नेता वहां पहुंचे और विराेध जताया.
इसके बाद काम रुका. क्वार्टराें में रहने वाले सेटेलमेंट नहीं मिलने के कारण उसे खाली नहीं कर रहे. कंपनी ने पुलिस बल का सहारा लिया. स्थानीय लोग कंपनी में कार्य अवधि के समय का सेटलमेंट नहीं मिलने तक क्वार्टर खाली नहीं करने पर अड़े रहे. नेताआें आैर प्रशासन की उपस्थिति में कंपनी प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. इसमें तय किया गया कि सेटलमेंट होने तक क्वार्टर को लोग खाली नहीं करेंगे.
अगले 72 घंटे तक मौसम साफ, 17 को बारिश संभव
जमशेदपुर. जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में बुधवार को मौसम साफ रहा. मौसम विभाग के रांची केंद्र की मानें, तो अगले तीन दिनों तक मौसम स्थिर रहेगा. आगामी 16 दिसंबर से एक बार फिर से बादल छायेंगे. वहीं 17 दिसंबर को हल्की बारिश होने का अनुमान है. बुधवार को पूरे दिन हल्की धूप खिली रही. दिन का तापमान स्थिर रहा है. अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 80 व न्यूनतम 82 प्रतिशत रही.
ठंड को देखते हुए सरकारी स्कूलों के समय में हो परिवर्तन : संघ
जमशेदपुर. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक ब्रजमोहन कुमार से मिला. शिक्षकों ने तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग की. कहा कि स्कूलों का समय सुबह 9:00 से 3:00 बजे तक किया जाये.
इस दौरान शिक्षकों ने डीएसइ को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए. इसके समाधान की मांग की. डीएसइ ने शिक्षकों की मांग को न्यायोचित बताते हुए इस दिशा में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया. ज्ञापन सौंपने वालों में राजेंद्र कुमार कर्ण, ब्रजेश कुमार झा, बलराम प्रसाद, निर्मल चंद्र, पुलक मंडल, बागुन पातर आदि शामिल थे.
