7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर : पारा शिक्षकों ने बढ़े मानदेय को ठुकराया, जारी रहेगा आंदोलन

शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि पिछले आंदोलन के समय जितना मानदेय मिले जमशेदपुर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अोर से मानदेय बढ़ाने की घोषणा को पारा शिक्षकों ने अस्वीकार कर दिया है. पारा शिक्षकों ने आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है. विभाग के प्रस्ताव को ठुकराते हुए पारा शिक्षकों ने स्पष्ट किया […]

शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि पिछले आंदोलन के समय जितना मानदेय मिले

जमशेदपुर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अोर से मानदेय बढ़ाने की घोषणा को पारा शिक्षकों ने अस्वीकार कर दिया है. पारा शिक्षकों ने आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है. विभाग के प्रस्ताव को ठुकराते हुए पारा शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि पिछले आंदोलन के समय जितना मानदेय बढ़ाने की बात कही गयी थी, वहीं मानदेय बढ़ाया जा रहा है.

किसी प्रकार की कोई अतिरिक्त सुविधा शिक्षकों को नहीं दी जा रही है, इसलिए पारा शिक्षक प्रतिदिन सभी प्रखंड के बीआरसी में धरना देंगे अौर मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे.

प्रतिमाह 200 रुपये कटेंगे, विपरीत हालात में मिलेंगे 2.5 लाख रुपये. पारा शिक्षकों ने बताया कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अोर से मानदेय बढ़ाने के साथ ही कभी किसी पारा शिक्षक के साथ दुर्घटना या फिर किसी आपदा में मौत हो जाती है, तो उनके परिजनों को 2.5 लाख रुपये देने की बात कही गयी है. यह राशि कल्याण विभाग की अोर से दी जायेगी. लेकिन इसके एवज में पारा शिक्षकों से हर माह 200 रुपये लिये जायेंगे. इसे पारा शिक्षकों ने अस्वीकार कर दिया है.

जेएचआरसी ने दिया समर्थन. झारखंड ह्यूमन राइट्स कॉन्फ्रेंस ने पारा शिक्षकों के आंदोलन को समर्थन दिया है. इसे लेकर शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसके बाद संगठन के प्रमुख मनोज मिश्रा ने इससे संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी.

जेल से लौटने के बाद पारा शिक्षिका सलीहा बेगम का स्वागत

स्थापना दिवस समारोह के दौरान अपनी मांगों को लेकर विरोध करने वाली एमएस बावनगोड़ा की शिक्षिका सलीहा बेगम को जमानत मिल गयी है. शुक्रवार को जेल से बाहर आने पर रांची में सलीहा बेगम का भव्य स्वागत पारा शिक्षकों ने किया. उन्हें रांची से शहर लाने के लिए पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी रांची गये थे. देर शाम सलीहा बेगम शहर लौटी.

वैकल्पिक इंतजाम नाकाफी, टेट पास अभ्यार्थियों ने नहीं दिया योगदान

पारा शिक्षकों के आंदोलन के कारण बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े इसके लिए सरकारी शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया. फिर सरकारी शिक्षकों को वापस बुला लिया गया. इसके बाद टेट पास अभ्यर्थियों को शिक्षण कार्य में लगने की बात कही गयी. टेट पास अभ्यर्थी कहां आवेदन देंगे यह स्पष्ट नहीं किया गया. दो दिन तक अभ्यर्थी भटकते रहे. बीआरसी व ग्राम शिक्षा समिति के पास किसी तरह पहुंच गये अभ्यार्थी भी शुक्रवार तक किसी भी स्कूल में ज्वाइन नहीं कर सके थे. जिले में कुल 28.083 टेट पास अभ्यर्थी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel