27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंप हाउस की दीवार गिरी चार फल दुकानदार जख्मी, पंप हाउस में पोकलेन से जमीन को किया जा रहा था समतल

जमशेदपुर : साकची एमजीएम अस्पताल के सामने टाटा स्टील के पंप हाउस की दीवार शुक्रवार शाम चार बजे अचानक गिर गयी. दीवार गिरने से सड़क किनारे लगी फल की सात दुकानें मलबे की चपेट में आ गयीं. इसमें चार दुकानदार दबकर जख्मी हो गये. आसपास से गुजर रहे लोगों ने दुकानदारों को मलबे से बाहर […]

जमशेदपुर : साकची एमजीएम अस्पताल के सामने टाटा स्टील के पंप हाउस की दीवार शुक्रवार शाम चार बजे अचानक गिर गयी. दीवार गिरने से सड़क किनारे लगी फल की सात दुकानें मलबे की चपेट में आ गयीं. इसमें चार दुकानदार दबकर जख्मी हो गये. आसपास से गुजर रहे लोगों ने दुकानदारों को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. दीवार गिरने से फल की सात दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घायल में मो. रमजान, मो. मुस्ताख, अख्तर और कालो शामिल है. सभी को सिर में हल्की चोट आयी है.
एमजीएम अस्पताल के सामने टाटा स्टील का पंप हाउस और फिल्टर प्लांट है. पंप हाउस की दीवार से सटकर फल की दुकानें लगायी जाती हैं. शुक्रवार शाम पंप हाउस के भीतर जमीन समतलीकरण का काम जेसीबी से कराया जा रहा था. तभी अचानक से दीवार का एक बड़ा हिस्सा फल दुकानों पर आ गिरा. फल दुकानदारों का कहना है कि पंप हाउस परिसर में जमीन की लेवलिंग कर रहे जेसीबी की टक्कर से दीवार गिरी है.
फल सहेजते रहे परिजन
फल दुकानों पर दीवार का मलबा गिरने से हजारों रुपये का माल बर्बाद हो गया. जो बच गया, उसे दुकानदारों के परिजन सहेजने में जुटे रहे. घर के छोटे-छोटे बच्चे भी फल समेटते देखे गये. वहां से गुजर रहे अन्य लोगों और बच्चों ने भी इसमें सहयोग किया. साकची थाना प्रभारी मदन मोहन शर्मा ने बताया कि दीवार किनारे फल दुकान लगाने की मनाही टाटा स्टील पंप हाउस प्रबंधन की ओर से दी गयी थी. दीवार गिरने से दुकानदारों को हल्की चोट आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें