Advertisement
पंचायत उपचुनाव : आज जारी होगी अधिसूचना 24 नवंबर से नामांकन शुरू, गुरुवार से लागू हो जायेगी आदर्श चुनाव आचार संहिता
जमशेदपुर : जिले में पंचायत उप चुनाव के लिए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार गुरुवार को प्रपत्र पांच में अधिसूचना प्रकाशित करेंगे. अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव वाले क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो जायेगा. शुक्रवार को राजपत्रित अवकाश होने के कारण पर्चा बिक्री अौर नामांकन का कार्य 24 नवंबर से […]
जमशेदपुर : जिले में पंचायत उप चुनाव के लिए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार गुरुवार को प्रपत्र पांच में अधिसूचना प्रकाशित करेंगे. अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव वाले क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो जायेगा. शुक्रवार को राजपत्रित अवकाश होने के कारण पर्चा बिक्री अौर नामांकन का कार्य 24 नवंबर से शुरू होगा जो 30 नवंबर तक चलेगा. 24 नवंबर से पर्चा बिक्री होने तथा नामांकन कार्य शुरू करने के लिए संबंधित पद के निर्वाची पदाधिकारियों को जिला पंचायत राज कार्यालय से नामांकन पत्र देने का काम शुरू कर दिया गया है.
लोकसभा चुनाव के मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग दिल्ली में : केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. लोकसभा चुनाव के अलग-अलग कार्य के लिए मास्टर ट्रेनर के लिए ट्रेनिंग का शिड्यूल जारी कर दिया गया है तथा मास्टर ट्रेनर के लिए राज्य स्तर से पदाधिकारियों को नामित किया गया है.
नवंबर माह में इलेक्टर रोल एवं इआरअो नेट की ट्रेनिंग होगी जिसमें जिले से उप निर्वाचन पदाधिकारी गायत्री कुमारी शामिल होंगी. दिसंबर में इवीएम एवं वीवीपेट की ट्रेनिंग होगी, जिसमें पोटका के अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा शामिल होंगे. जनवरी माह में पोलिंग पार्टी अौर मतदान दिवस की व्यवस्था की ट्रेनिंग होगी, जिसमें जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा शामिल होंगे. ट्रेनिंग दिल्ली में संभावित है.
78 हजार पुरुष व 74 हजार महिला वोटर
पंचायत उपचुनाव में लगभग एक लाख 52 हजार लोग मतदान करेंगे, जिसमें 78 हजार पुरुष अौर 74 हजार महिलाएं शामिल है. जिले में 320 वार्ड मेंबर, एक जिला परिषद सदस्य, तीन पंचायत समिति सदस्य अौर एक मुखिया के रिक्त पद पर उप चुनाव होगा. पंचायत उप चुनाव में जिले के 461 मतदान केंद्रों में वोट डाले जायेंगे. 461 मतदान केंद्र कुल 288 भवनों में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement