जमशेदपुर : गोलमुरी गोलचक्कर पर स्थित हनुमान और शनि मंदिर को विधि-विधान के साथ फूड प्लाजा के पास शिफ्ट किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एरिया को सुरक्षित बनाने के लिए वहां गोलचक्कर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उन्होंने जुस्को को तत्काल इस दिशा में कार्रवाई करने को कहा है.
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मंदिर कमेटी से जुड़े लोगों को शुक्रवार की सुबह एग्रिको स्थित आवास पर बुलाकर समझाया. सोनारी एयरपोर्ट पर डीसी अमित कुमार और एसएसपी अनूप बिरथरे को मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में मंदिर कमेटी से बातचीत कर रास्ता निकालें, जिसके आधार पर मंदिर नये सिरे से सरकार की ओर से वहां बनवा दिया जायेगा. अभी मंदिर रास्ते के बीच में स्थित है जिस कारण उसे शिफ्ट किया जा रहा है.
वहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची जाने के पहले डीसी से धालभूमगढ़ एयरपोर्ट की स्थिति की जानकारी ली. डीसी ने सीएम को बताया कि खतियान में कहीं भी रक्षा मंत्रालय का जिक्र नहीं है, लेकिन रक्षा मंत्रालय द्वारा हस्तांतरण पर आपत्ति जतायी गयी है. मुख्यमंत्री ने डीसी को निर्देश दिया कि तत्काल पहल करें और एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे, जिसके आधार पर रक्षा मंत्रालय से खुद मुख्यमंत्री स्तर पर बातचीत कर एयरपोर्ट बनाने का रास्ता साफ किया जा सके.
एसडीओ चंदन कुमार और ट्रैफिक पुलिस ने किया मुआयना
जमशेदपुर. सड़क चौड़ीकरण अौर ट्रैफिक सुगमता को लेकर गोलमुरी चौक के समीप जल्द कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर एसडीओ चंदन कुमार ने पहल की है. शुक्रवार को एसडीओ, ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी व अन्य ने संयुक्त रूप से गोलमुरी चौक पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया.
खासकर शहर के अंदर ट्रैफिक जाम वाले इलाके के अलावा बार-बार सड़क दुर्घटना होने वाले चिह्नित ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाने का निर्णय लिया है. इसमें धार्मिक स्थल (हनुमान मंदिर, शिव मंदिर व अन्य) को रोड के बीच से हटाकर बगल के दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने समेत अन्य बिंदु शामिल हैं.
