Advertisement
बोले सीएम : औद्योगिक क्षेत्र और निगम में आने वाले इलाकों की सूची दें
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को कंपनी कमांड एरिया को जमशेदपुर इंडस्ट्रियल टाउन और जेएनएसी क्षेत्र को नगर निगम बनाने को लेकर रांची में बैठक की. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और टाटा स्टील की संयुक्त टीम की ओर से भेजे गये प्रस्ताव की समीक्षा की. प्रस्ताव उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में तैयार […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को कंपनी कमांड एरिया को जमशेदपुर इंडस्ट्रियल टाउन और जेएनएसी क्षेत्र को नगर निगम बनाने को लेकर रांची में बैठक की. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और टाटा स्टील की संयुक्त टीम की ओर से भेजे गये प्रस्ताव की समीक्षा की. प्रस्ताव उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में तैयार किया गया था.
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जमशेदपुर में कौन सा क्षेत्र नगर निगम में आयेगा और कौन सा औद्योगिक नगर में इसकी सूची तैयार कर सौंपे. उपायुक्त व कंपनी के अधिकारी मिल कर सूची तैयार करें. इसमें आम लोगों से राय भी लें. बैठक में उन्होंने कहा : जो क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया के अंतर्गत आयेंगे, वहां भी नगर निगम क्षेत्र की तर्ज पर ही शुल्क लेना होगा. अौद्योगिक क्षेत्र में भी बिजली, पानी व अन्य चीजों के लिए शुल्क नियामक आयोग की ओर से निर्धारित दर पर ही लिया जायेगा.
कौन-कौन क्षेत्र प्रस्तावित है नगर निगम में
कदमा के इनर सर्किल रोड के बायां का इलाका) न्यू रानी कुदर, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 1,2,3,4,5 मेरिन ड्राइव गोलचक्कर तक, सती घाट मेरिन ड्राइव मोड़ से बायीं अोर की बस्ती से लेकर भाटिया बस्ती, उलियान, पूरा सोनारी, आर्मी कैंप, सर्किट हाउस, मानगो पुल पार का मानगो क्षेत्र, बस स्टैंड, छाया नगर-चंडीनगर, एमजीएम अस्पताल से लेकर उसके पीछे का पूरा क्षेत्र, बाराद्वारी क्षेत्र, साकची बाजार, काशीडीह, कालीमाटी रोड के बायें व दायें का क्षेत्र (जेएनएसी कार्यालय के समीप से छोड़ कर), टुइलाडुंगरी, गाढ़ाबासा, गोलमुरी मेन रोड में दायीं अोर की बस्ती, गोलमुरी बाजार, सीतारामडेरा थाना के बगल वाले रोड से बायीं अोर का क्षेत्र, एग्रिको तीन नंबर रोड के बायीं अोर का क्षेत्र, भुइयांडीह लकड़ी टाल एरिया से बायें का क्षेत्र, भुइयांडीह ग्वाला बस्ती समेत ब्लू स्कोप, टिमकेन कंपनी के पीछे की बस्ती, बागुनहातु चौक से आगे बागुनहातु क्षेत्र, ब्राह्मणी रोड के बायें बागुननगर, विद्यापति नगर, गोलमुरी क्लब के पीछे बिरसानगर का क्षेत्र, टेल्को संडे मार्केट के पीछे बिरसानगर का क्षेत्र, टेल्को खड़ंगाझाड़ मार्केट की बाउंड्री के पीछे की बस्ती, मनीफीट, जेम्को तक का क्षेत्र, बिष्टुपुर के बाद से जुगसलाई नगरपालिका का क्षेत्र.
इंडस्ट्रियल टाउन में प्रस्तावित क्षेत्र
टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एग्रिको, टिनप्लेट, लाफार्ज, टाटा पावर, कमिंस, ब्लू स्कोप, टिमकेन समेत अन्य सभी कंपनी क्षेत्र, बिष्टुपुर बाजार, बिष्टुपुर का खरकई गोलचक्कर तक का क्षेत्र, मेरिन ड्राइव, कदमा में रामदास भट्ठा, रानीकुदर क्षेत्र, इसीसी फ्लैट, केरला पब्लिक स्कूल कदमा, केडी फ्लैट क्षेत्र, कदमा बाजार के समीप का क्षेत्र, फार्म एरिया, उलियान में एआइडब्ल्यूसी भवन, निर्मल महतो भवन, एयरपोर्ट के पीछे कदमा का क्षेत्र, सर्किट हाउस केजर बंगला, सर्किट हाउस में साई मंदिर से दायीं अोर का क्षेत्र, मेरिन ड्राइव में झाबरी बस्ती काली मंदिर से लेकर दायीं अोर का पूरा क्षेत्र, साकची पंप हाउस से दाहिनी अोर का पूरा आवासीय क्षेत्र, साकची गोलचक्कर से दायीं अोर का क्षेत्र, जेएनएसी अॉफिस के पीछे का क्षेत्र, गाढ़ाबासा में बीआर सेवा सदन के पीछे केबुल कंपनी तक की जमीन, टिनप्लेट अौर केबुल कंपनी के सामने का आवासीय क्षेत्र, सीतारामडेरा थाना के पीछे अौर दायीं अोर का क्षेत्र, एग्रिको रोड नंबर 3 से दायीं अोर का पूरा आवासीय क्षेत्र (सीएम आवास समेत), भुइयांडीह लिट्टी चौक के पास एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल, उस क्षेत्र की सभी कंपनी, दायीं अोर बारा फ्लैट तक अौर उसके आगे का आवासीय क्षेत्र, सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के समीप का आवासीय क्षेत्र, बागुननगर की दाहिनी अोर बारीडीह का आवासीय (क्वार्टर), बायीं अोर एडीएमएच तक, बारीडीह गोलचक्कर से टिनप्लेट चौक तक कंपनी क्वार्टर अौर कंपनी क्षेत्र, गोल्फ ग्राउंड, गोलमुरी क्लब, नीलडीह कॉलोनी, तार कंपनी क्षेत्र, टेल्को कॉलोनी क्षेत्र, टेल्को अस्पताल, हुडको, टिमकेन, लाफार्ज, टाटा पावर अौर बर्मामाइंस तक कंपनी क्षेत्र. पूरा नार्दन टाउन समेत कंपनी का आवासीय क्षेत्र, टीएमएच व अन्य.
बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल, नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार, भू राजस्व सचिव केके सोन, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार, टाटा स्टील के वीपी सुनील भास्करण, कॉरपोरेट सर्विसेस के चीफ रितुराज सिन्हा मौजूद थे.
सुप्रीम कोर्ट में है मामला
सामाजिक कार्यकर्ता जवाहर लाल शर्मा ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. कोर्ट ने 13 जुलाई को झारखंड सरकार, टाटा स्टील को आठ सप्ताह में जवाब देने का निर्देश दिया था. सभी ने जवाब दे दिया है.
सरयू राय नहीं गये, कहा-नहीं बुलाया गया
बैठक में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह मंत्री सरयू राय मौजूद नहीं थे. इस संबंध में उन्होंने कहा कि उन्हें इस बैठक में नहीं बुलाया गया था.
कब क्या हुआ
28 दिसंबर 2016 : उपायुक्त की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी ने किया था सर्वे. इसमें एडीसी, अक्षेस के विशेष पदाधिकारी, टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेस के चीफ रितुराज सिन्हा, टाटा स्टील लैंड एंड स्टेट विभाग के हेड अजय सहाय शामिल थे
28 जनवरी 2017 : कमेटी ने 10,889. 32 एकड़ में इंडस्ट्रियल टाउन अौर 4498. 46 एकड़ एरिया को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव नक्शा के साथ नगर विकास विभाग को भेजा था.
20 जुलाई 2018 : नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बैठक की थी. टाटा स्टील ने लीज में प्राप्त 12,700 एकड़ पर इंडस्ट्रियल टाउन बनाने की इच्छा जतायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement