पिटाई के बाद महिला शिकायत करने एसएसपी कार्यालय पहुंची, फिर पुलिस ले गयी थी इलाज कराने
जमशेदपुर : पुराना कोर्ट परिसर में वेंडर के टेबल पर हंगामा करने, सामान इधर-उधर फेंकने और अपशब्दों का प्रयोग करने पर लोगों ने एक महिला की पिटाई कर दी. महिला का नाम नर्गिस उर्फ रबिना है. पिटाई के बाद महिला शिकायत करने एसएसपी कार्यालय पहुंच गयी.
एसएसपी ने घायल महिला को एमजीएम भिजवाया. घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है. नर्गिस पुराना कोर्ट परिसर में घूम-घूम कर दुकानदार और लोगों को अपशब्द बोल रही थी. मना करने पर लोगों को गालियां दी.
इसके बाद दुकानदार, वेंडर और आम लोगों ने उसे पीट दिया. पुलिस के अनुसार नर्गिस मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त हो गयी है. उधर, पुलिस नर्गिस को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची तो उसने इलाज नहीं कराया. नर्गिस बार-बार ड्रेसिंग कक्ष से निकल जा रही थी. परेशानी होकर पुलिस उसे अस्पताल में छोड़ कर चली गयी. देर शाम तक नर्गिस को अस्पताल परिसर में भटकते देखा गया.
पुलिस कई बार मरीजों को भर्ती कराकर छोड़ देती है. ऐसे में मानसिक रोग से बीमार मरीज दूसरे मरीजों को परेशान करते है. पुलिस अगर ऐसे किसी मरीज को लाती है तो इलाज होने तक उसके साथ एक सिपाही की तैनाती की जाये.
डॉ. नकुल चौधरी, उपाधीक्षक, एमजीएम
