30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब घाघीडीह जेल में चलेगी गांधीगीरी, बंदी लेंगे शपथ

जमशेदपुर : मर्डर, लूट और अपहरण जैसे जघन्य अपराध में सजा काट रहे घाघीडीह सेंट्रल के बंदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता के आदर्शों पर चलने की शपथ लेंगे. गांधी जयंती को लेकर जेल अाइजी वीरेंद्र भूषण ने राज्य के जेलों में बंद बंदियों को समाज की मुख्य धारा से […]

जमशेदपुर : मर्डर, लूट और अपहरण जैसे जघन्य अपराध में सजा काट रहे घाघीडीह सेंट्रल के बंदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता के आदर्शों पर चलने की शपथ लेंगे. गांधी जयंती को लेकर जेल अाइजी वीरेंद्र भूषण ने राज्य के जेलों में बंद बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में बंदियों को भी शामिल करने का प्लान तैयार किया है.
इसी का असर है कि कल तक जिन हाथों में चाकू और तमंचे हुआ करते थे, उन हाथों में आज झाड़ू दिखाई दे रहा है. रविवार को घाघीडीह सेंट्रल जेल के बंदियों, जेल कर्मियों, भूतपूर्व सैनिकों ने सुबह सात बजे से पूरे जेल परिसर में सफाई अभियान चलाया. बंदियों के स्वच्छता अभियान में जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी, जेलर बालेश्वर सिंह, सहायक जेलर अजय श्रीवास्तव सहित जेल के सभी कर्मियों ने हाथों से झाड़ू लगाया.
जेल में बंदी पढ़ेंगे शांति और अहिंसा का पाठ
महात्मा गांधी को आदर्श बनाकर जेल के बंदी जेल में शांति और अहिंसा का पाठ पढ़ेंगे. इसके लिए जेल आइजी वीरेंद्र भूषण की पहल पर जेल में तैयारी की गयी है. इसके तहत एक अक्तूबर की सुबह सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक बंदियों की ओर से कारा वार्ड व आसपास सफाई, स्वयं सेवी संस्था की ओर से शांति तथा अहिंसा पर व्याख्यान का आयोजन किया गया है.
दो अक्तूबर को दोपहर एक बजे से जेल के सामुदायिक भवन में स्वच्छता नाट्य मंडली का आयोजन किया गया है. तीन अक्तूबर को महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म, वृत्त चित्र का प्रदर्शन जेल के सामुदायिक भवन में बंदियों के बीच किया जायेगा. चार अक्तूबर को सुबह छह बजे जेल अधीक्षक बंदियों और जेल कर्मियों को भी महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने का शपथ दिलायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें