Advertisement
छापा के बाद रेनबो के निवेशकों की बढ़ी चिंता
भौंरा : सीबीआइ की एंटी करप्शन ब्यूरो रांची की विशेष टीम द्वारा मंगलवार को रेनबो ग्रुप के अध्यक्ष वरुण रवानी व निदेशक विष्णु रवानी के भौंरा गौरखूंटी स्थित आवासों सहित अन्य ठिकानों पर छापामारी से निवेशकों की चिंता बढ़ गयी है. छापामारी की खबर पढ़ कर बुधवार की सुबह रेनबो से जुड़े धनबाद, गया, पलामू, […]
भौंरा : सीबीआइ की एंटी करप्शन ब्यूरो रांची की विशेष टीम द्वारा मंगलवार को रेनबो ग्रुप के अध्यक्ष वरुण रवानी व निदेशक विष्णु रवानी के भौंरा गौरखूंटी स्थित आवासों सहित अन्य ठिकानों पर छापामारी से निवेशकों की चिंता बढ़ गयी है. छापामारी की खबर पढ़ कर बुधवार की सुबह रेनबो से जुड़े धनबाद, गया, पलामू, लातेहार, जमशेदपुर आदि जगहों के निवेशक वरुण व विष्णु रवानी के घर पहुंचे थे.
बड़ी संख्या में पहुंचे महिला पुरुष अपनी जमा राशि के बारे में जानकारी लेना चाह रहे थे. लेकिन रेनबो ग्रुप के अध्यक्ष वरुण रवानी व निदेशक विष्णु रवानी का दरवाजा नहीं खुला. घंटों खड़ा रहने के बाद निवेशक लौट गये. पलामू के राजेश्वर कुमार, मधु देवी, गया के संजय कुमार, मोहित सिंह, धनबाद के राजेश कुमार, मोहन यादव, विजय कुमार, छत्तीसगढ़ के निर्मल कुमार, विद्या कुमारी ने कहा कि हमारा लाखों रुपये रेनबो में जमा है. हर बार रेनबो प्रबंधन द्वारा केवल आश्वासन दिया जाता है कि आपकी राशि मिल जायेगी. लेकिन आज तक एक भी पैसा नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement