अलकबीर पॉलिटेक्निक परिसर की घटना
जमशेदपुर : कपाली थानांतर्गत अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में रविवार की सुबह आग लग गयी. सूचना पाकर पहुंची तीन दमकल गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया. बैंक में आग लगने से कंप्यूटर, कुछ अन्य उपकरण व कागजात जल कर राख हो गये, हालांकि कैश को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. घटना रविवार सुबह आठ बजे के आसपास की है. आग लगने का कारण यूपीएस में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
खिड़की से धुआं उठता देख लोगों ने दी सूचना : पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य मो. जमील ने बताया कि आसपास के लोगों ने जानकारी दी कि बैंक की खिड़की से धुआं निकल रहा है. उसके बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और बैंक प्रबंधन को फोन कर जानकारी दी. खुद भी मौके पर पहुंचा. थोड़ी देर बाद पहले एक और उसके बाद दो दमकल की गाड़ी पहुंची और अाग बुझाने लगी.
इधर, आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, बैंक की ओर से इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन बैंक में रखे कुछ सामान व कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा है.