जमशेदपुर: अगर आप गर्मी की छुट्टी में शहर छोड़ कर कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं या किसी दूसरे कार्य से भी घर में ताला बंद कर बाहर जा रहे हैं तो सावधान हो जायें. आपका घर पूरी तरह सुरक्षित नहीं है.
शहर व आसपास के थाना क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह आसानी से ऐसे घरों को अपना निशाना बना रहे हैं और गहने समेत नकदी उड़ाने में कामयाब हो रहे हैं. पिछले 26 दिनों (11 मई से चार जून के बीच) चोरों ने जमशेदपुर(25) और आदित्यपुर(17) मिलाकर 42 से अधिक घरों को निशाना बनाते हुए नकदी समेत डेढ़ करोड़ रुपये से भी अधिक के गहने व सामान उड़ाये हैं. ताज्जुब की बात यह है कि चोर गिरोहों के मजबूत नेटवर्क के सामने पुलिस बौनी साबित हो रही है.
खाली घरों को निशाना बना रहे चोर. चोर बंद घरों को निशाना बना रहे हैं. चोरी की घटनाओं पर नजर दौड़ायें तो सभी थाना क्षेत्र में सक्रिय गिरोह के सदस्य घूम-घूम कर पहले बंद घरों की रेकी कर रहे हैं. उसके बाद मौका देख कर घटना को अंजाम दे रहे हैं. गिरोह के सदस्यों को चोरी के दौरान दो तीन स्थानों पर रखा जाता है ताकि अगर कोई मुसीबत हो तो फौरन वहां से निकल जाया जाये.
गिरोह का नेटवर्क पुलिस से तेज. अब तक जो बातें सामने आयी है उससे जाहिर होता है कि गिरोह के सदस्यों का नेटवर्क पुलिस से भी मजबूत है. पुलिस को चोर गिरोह के लोगों की प्लानिंग के बारे में जानकारी नहीं होती, लेकिन गिरोह के लोगों को इस बात की जानकारी होती है कि थाना की पेट्रोलिंग पार्टी कब और कितने बजे किस स्थान से गुजरने वाली है. सही जानकारी होने के कारण पुलिस को चकमा देने में गिरोह कामयाब होते जा रहा है.