जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को जिला सभागार में बैठक कर मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, बिरसा आवास, पेंशन योजना, प्रत्येक गांव में आदिवासी विकास समिति के गठन की समीक्षा की. मनरेगा की बैठक करते हुए उपायुक्त ने सभी बीडीअो को प्रत्येक पंचायत में कम से कम पांच योजनाअों का चयन करने तथा प्रत्येक पंचायत में सौ रोजगार सृजन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मनरेगा के तहत कुछ ऐसा कार्य करने कहा जो जमीनी स्तर पर दिखाई दे.
Advertisement
स्कूलों में हैंड वाश यूनिट का करें निर्माण : डीसी
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को जिला सभागार में बैठक कर मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, बिरसा आवास, पेंशन योजना, प्रत्येक गांव में आदिवासी विकास समिति के गठन की समीक्षा की. मनरेगा की बैठक करते हुए उपायुक्त ने सभी बीडीअो को प्रत्येक पंचायत में कम से कम पांच योजनाअों का चयन करने तथा प्रत्येक पंचायत […]
उपायुक्त ने दूसरे जिलों में मनरेगा से हो रहे कार्य की चर्चा की अौर कहा कि मनरेगा से स्कूलों में हैंड वाश यूनिट का निर्माण कार्य किया जा सकता है, जिससे बच्चे लाभान्वित होंगे अौर इंपैक्ट भी होगा. उपायुक्त ने मुसाबनी के बीपीअो अौर सहायक अभियंता के कार्य पर असंतोष व्यक्त किया तथा गुणवत्तापूर्वक सुधार लाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी बीडीअो, बीपीअो अौर सहायक अभियंता को अपने मुख्यालय में रहने तथा मुख्यालय छोड़ने से पहले वरीय पदाधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया.उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान प्रखंड मुख्यालय में नहीं पाये जाने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी.
हर माह हर पंचायत में चार आवास निर्माण करने का निर्देश. उपायुक्त ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं बिरसा आवास की प्रगति पर असंतोष जताते हुए सभी बीडीअो को प्रत्येक माह में प्रत्येक पंचायत में चार आवास निर्माण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने 10 सितंबर तक सभी लाभुकों का आधार लिंक करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने योजना की स्वीकृति से प्रथम किश्त तक भुगतान में विलंब का कोई कारण नहीं होने के बावजूद मामला लंबित रहने पर नाराजगी जतायी. उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास की तरह बिरसा आवास के कार्य को करने तथा 15 नवंबर तक पूर्व के सभी काम को पूरा करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement