चक्रधरपुर रेल मंडल में मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
Jamshedpur News :
चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर 8 नवंबर से 16 दिसंबर तक यात्रियों को ट्रेनों में सफर करना मुश्किल हो सकता है. इस दौरान हर मंगलवार और शनिवार को टाटानगर से झारसुगुड़ा के बीच मेगा ब्लॉक लगाया जायेगा. इसे लेकर रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस समेत 12 एक्सप्रेस ट्रेनों को नवंबर व दिसंबर में अलग-अलग तिथियों में रद्द कर दी है. रेलवे द्वारा टाटा-झारसुगुड़ा रेलखंड पर तेज गति की ट्रेनें चलाने के लिए ट्रैक मरम्मत, पुराने पटरियों को बदलने व सांकेतिक कार्यों को किया जायेगा.रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
18109/ 18110 टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 नवंबर व 6, 9, 13 व 16 दिसंबर को18175 /18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 नवंबर व 2, 6, 9, 13 व 16 दिसंबर को68029/ 68030 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 नवंबर व 2, 6, 9, 13 व 16 दिसंबर13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 14, 21, 28 नवंबर, 5 व 12 दिसंबर को13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 15, 22, 29 नवंबर व 6 व 13 दिसंबर
18125/ 18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस 8, 15, 22, 29 नवंबर व 6 व 13 दिसंबर18107 राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस 11, 18, 25 नवंबर व 2, 9, 16 दिसंबर18108 जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस 12, 19, 26 नवंबर व 3, 10, 17 दिसंबर
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
18478 योगनगरी ऋषिकेष-पुरी उत्कल एक्सप्रेस भाया इब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सीटी-कटक होकर 7, 14, 21, 28 नवंबर, 5 व 12 दिसंबर को चलेगी. 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेष उत्कल एक्सप्रेस भाया कटक-संबलपुर सीटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब होकर 10, 17, 24 नवंबर व 1, 8, 15 दिसंबर को चलेगी. 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस भाया कांड्रा-सीनी होकर 10, 17, 24 नवंबर व 1, 8, 15 दिसंबर को चलेगी, यह ट्रेन टाटानगर नहीं जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

