27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदगी को मुकाम पर पहुंचा देती है कुरान पाक

जमशेदपुर: गौस-ए-पाक के इसाल-ए-सवाब के लिए आयोजित पीराने पीर कांफ्रेंस में इलाहाबाद से आये मौलाना गुलाम रब्बानी ने कहा कि लक्ष्य से भटक रहे युवाओं को कुरान का सहारा लेना चाहिए. इससे उनकी जिंदगी में बेहतर मुकाम आ जायेगा और जीने का सहारा मिल जायेगा. धातकीडीह सामुदायिक भवन मैदान में तंजीम रजाय ए मुस्तफा द्वारा […]

जमशेदपुर: गौस-ए-पाक के इसाल-ए-सवाब के लिए आयोजित पीराने पीर कांफ्रेंस में इलाहाबाद से आये मौलाना गुलाम रब्बानी ने कहा कि लक्ष्य से भटक रहे युवाओं को कुरान का सहारा लेना चाहिए. इससे उनकी जिंदगी में बेहतर मुकाम आ जायेगा और जीने का सहारा मिल जायेगा.

धातकीडीह सामुदायिक भवन मैदान में तंजीम रजाय ए मुस्तफा द्वारा मंगलवार को कांफ्रेंस किया गया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कुरान को अपनी जिंदगी का सहारा बनाया, उनकी जिंदगी में कभी भी भटकाव या बदलाव नहीं आया है. अच्छे-बुरे की पहचान करने करने के लिए यह काफी मददगार है.

इसलिए लोगों को कलाम पाक के साथ-साथ नमाजी बनकर अल्लाह के बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए. पीरान ए पीर कांफ्रेंस का आयोजन हर साल किया जाता है, जो इस वर्ष भी देर रात तक जारी रहा. इस अवसर पर गिरिडीह से आसिफ इकबाल, नात पढ़ने के लिए मुबारकपुर से मुबाकर हुसैन, धनबाद से शब्बीर एहसन मुनव्वरी पहुंचे और अपनी बातों को रखा. जलसे की अध्यक्षता मदरसा फैजुल उलूम के मुफ्ती आबिद हुसैन मिसबाही नूरी ने की. आयोजन को सफल बनाने में नाजिम खान, शहबाज, राज, जावेद, निसार, नसीम छोटे, फिरदौस, लाल, शानू, शादाब, वाजिद, साजिद, एमआइ तनवीर, शेख इम्तियाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें