27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों से भरी बस पलटी, छह वर्षीय बच्चे समेत तीन की मौत, 34 लोग घायल, गड्ढों के कारण गुल्ला टूटा और बस पलट गयी

बहरागोड़ा/जमशेदपुर : बहरागोड़ा थानांतर्गत सिरिश तोला चौक के पास एनएच-6 पर बुधवार रात करीब 12.50 बजे कांवरियों से भरी बस पलट गयी. हादसे में बस सवार छह वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि छह महिलाओं समेत 34 कांवरिये घायल हो गये. घायलों में से दो को टीएमएच रेफर किया गया है […]

बहरागोड़ा/जमशेदपुर : बहरागोड़ा थानांतर्गत सिरिश तोला चौक के पास एनएच-6 पर बुधवार रात करीब 12.50 बजे कांवरियों से भरी बस पलट गयी. हादसे में बस सवार छह वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि छह महिलाओं समेत 34 कांवरिये घायल हो गये. घायलों में से दो को टीएमएच रेफर किया गया है और 32 का इलाज एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण (बिहार) के आदापुर थानांतर्गत भवानीपुर, वीरगंज, कटगेनवा आदि गांवों के कुल 65 लोग अनीषा बस (ना 4 ख 1951) में सवार होकर पुरी से राजगीर जा रहे थे. सिरिश तोला चौक के पास सड़क के दो बड़े गड्ढों से बस को झटका लगा जिससे उसका गुल्ला टूट गया और बस सड़क किनारे पलट गयी. दुर्घटना में जोखू राय के पुत्र मंदीप कुमार (6) और तारा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि महिला चंद्रावती कुमारी ने एमजीएम में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
गंभीर रूप से घायल राज हरण साहा व लोहा पटेल को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर किया गया है. गोद से छिटककर गिरने से हुई बच्चे की मौत : घटना के वक्त अधिकतर यात्री सोये हुए थे. बस पलटने से छत पर सवार 10 यात्री खेत में जा गिरे. छह वर्षीय मंदीप मां बबीता की गोद से छिटककर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
बबीता समेत तीन यात्री बस के नीचे दब गये. घटना के बाद बस चालक फरार हो गया. हादसे के बाद अधिकतर लोग खिड़की से बाहर निकले. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बहरागोड़ा भेजा. इन घायलों का एमजीएम में चल रहा इलाज : चंद्रज्योति देवी (46), नथनी प्रसाद यादव (62), भीमकेश्वर यादव (62), रंजन कुमार (38), अशोक यादव (38), बब्बन कुमार पटेल (36), शीशनाथ पटेल (65), जगु राय (66), छोटे लाल पटेल (45), राकेश प्रसाद (38), भवानी देवी (52), विनोद पटेल, रमाकांत महतो, दीपू कुमार महतो, पवन कुमार पटेल, राजेश कुमार शाह, निरंजन कुमार, सर्वदेव प्रसाद कुशवाहा, मीना देवी, संजय यादव, कारी साहू, मिथिला देवी, पूर्णदेव पटेल, राजेंद्र प्रसाद, रमेश प्रसाद यादव, रूगल यादव, बिंदिया देवी, उमा देवी, अशोक यादव व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें