जमशेदपुर : घायलों की स्थिति का जायला लेने गुरुवार को राज्य सरकार के मंत्री सरयू राय, एसडीओ माधवी मिश्रा और भाजपा नेता विकास सिंह एमजीएम अस्पताल पहुंचे. श्री राय ने एसडीओ को घायलों के बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया. एसडीओ ने अस्पताल अधीक्षक से बातचीत कर कांवरियों को बेड उपलब्ध कराया और अतिरिक्त संख्या में चिकित्सकों को बुलवाकर इलाज की व्यवस्था करवायी.
मंत्री आधे घंटे तक अस्पताल में रहे. इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी. एमजीएम अधीक्षक डॉ एसएन झा व सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद भी पहुंच गये और घायलों के इलाज में जुटे रहे. भाजपा नेता विकास सिंह घायलों को एंबुलेंस से गोद में उठाकर इमरजेंसी वार्ड तक ले गये और उनके बीच ब्रेड, केला और पानी का वितरण किया.
बाबाधाम, गंगासागर होते हुए पुरी गये थे तीर्थयात्री
घायल कांवरियों ने बताया कि 65 लोगों का उनका जत्था 16 अगस्त को निकला था. वे पहले सुल्तानगंज पहुंचे. वहां पूजा-पाठ के बाद देवघर गये और वहां से बासुकीनाथ के दर्शन करते हुए गंगासागर (कोलकाता) गये. गंगासागर के बाद वे पुरी (ओड़िशा) गये. पुरी में जगन्नाथ का दर्शन कर 22 अगस्त को वे राजगीर श्रावणी मेला जाने के लिए निकले थे. कांवरियों ने बताया कि रात लगभग 11.30 बजे बनाबुड़ा के एक होटल के समीप बस रुकी. वहां खाना खाने के बाद 12.35 बजे सभी रवाना हुए थे.
