Advertisement
असली व नकली पिस्तौल के साथ दो युवक धराये
गम्हरिया : शनिवार की रात गम्हरिया पुलिस ने उषा मार्टिन गेट संख्या दो के पास से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो युवक मोतीनगर निवासी भीम यादव व प्रखंड मुख्यालय निवासी रोहित महतो को गिरफ्तार किया. युवकों की तलाशी लेने पर रोहित के पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया. वहीं […]
गम्हरिया : शनिवार की रात गम्हरिया पुलिस ने उषा मार्टिन गेट संख्या दो के पास से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो युवक मोतीनगर निवासी भीम यादव व प्रखंड मुख्यालय निवासी रोहित महतो को गिरफ्तार किया.
युवकों की तलाशी लेने पर रोहित के पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया. वहीं भीम के पास से असली जैसा दिखने वाला एक प्लास्टिक का पिस्तौल व दो आठ एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया गया. दोनों ही युवकों का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है.
थाना प्रभारी जय प्रकाश राणा ने बताया कि शुक्रवार की रात युवकों द्वारा कंपनी के एक वाहन के चालक व खलासी के साथ मारपीट की गयी थी. शनिवार की रात भी युवक किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने वाले थे. पुलिस को देख दोनों भागने लगे, जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement