जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में प्रवेश कर लड़कों की ओर से की गयी मारपीट और तोड़-फोड़ की घटना के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आ गया है. शनिवार को कॉलेज की प्राचार्य डॉ सत्यरूपा श्रीवास्तव ने कहा कि परिसर में लड़कों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रवेश के समय छात्राओं के अभिभावकों को परिचय पत्र दिखाना होगा. इसके अलावा गेट पर रजिस्टर रखा जायेगा. इसमें हर आने-जाने वाले शख्स का विवरण व हस्ताक्षर होगा.
Advertisement
ग्रेजुएट कॉलेज में लड़कों के प्रवेश पर रोक अभिभावकों को दिखाना होगा परिचय-पत्र
जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में प्रवेश कर लड़कों की ओर से की गयी मारपीट और तोड़-फोड़ की घटना के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आ गया है. शनिवार को कॉलेज की प्राचार्य डॉ सत्यरूपा श्रीवास्तव ने कहा कि परिसर में लड़कों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रवेश […]
घटना को लेकर प्राचार्य डॉ सत्यरूपा श्रीवास्तव ने शनिवार को सिटी एसपी प्रभात कुमार से मुलाकात की और उन्होंने घटना की जानकारी दी. कहा कि कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं व शिक्षिकाओं की सुरक्षा खतरे में है. लिहाजा अराजक तत्वों पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त पहल करे. सिटी एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि वह फिलहाल पूरे प्रकरण की समीक्षा करेंगे. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई अथवा दिशा-निर्देश दिया जायेगा. कॉलेज प्रशासन ने पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी कोल्हान विवि प्रशासन को भेजी है. प्रभारी प्राचार्य डॉ सत्यरूपा श्रीवास्तव ने फोन पर कुलपति डॉ शुक्ला माहांती को पूरे प्रकरण की जानकारी दी.
कॉलेज का मुख्य गेट रहा बंद, प्राचार्य कक्ष हुआ व्यवस्थित : मारपीट आैर प्राचार्य कक्ष में तोड़-फोड़ की घटना के दूसरे दिन शनिवार को कॉलेज का मुख्य गेट बंद रहा. प्राचार्य कक्ष को पूरी तरह व्यवस्थित किया गया. प्राचार्य डाॅ सत्यरूपा श्रीवास्तव ने कक्ष में बैठकर सामान्य तरीके से अपने कामकाज का संचालन किया. आम दिनों की अपेक्षा कॉलेज में छात्राओं की उपस्थिति कम रही.
सीसीटीवी होगा ठीक, संख्या बढ़ेगी : कॉलेज परिसर में लगे सभी सीसीटीवी को ठीक कराया जायेगा. इसके अलावा कुछ और जगहों पर नये सीसीटीवी लगाये जायेंगे. प्राचार्य ने कॉलेज के शिक्षिकाओं व शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ पूरे मसले पर चर्चा की. शिक्षक संघ ने पूरे घटनाक्रम को बेहद खेदजनक करार दिया. कहा कि अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. शिक्षकों ने प्राचार्य की कार्यप्रणाली पर अपना भरोसा जताया.
ग्रेजुएट कॉलेज में जो कुछ हुआ, वह छात्र राजनीति को शर्मसार करने वाला है. इस पूरे विवाद को जान-बूझ कर पैदा किया गया. अगर एबीवीपी की तरफ से चलाये जा रहे शांतिपूर्ण कार्यक्रम के दौरान बैनर और पोस्टर नहीं फाड़े गये हाेते, तो विवाद नहीं बढ़ता. अगर भविष्य में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार होगा, तो इसका जवाब दिया जायेगा.
विवेक कुमार, मंत्री महानगर, एबीवीपी
मीडिया रिपोर्ट में एबीवीपी की सच्चाई सामने आ गयी है. किस तरह संगठन विशेष के लोग महिला कॉलेज में प्रवेश कर अराजकता कर रहे हैं. यह सबके सामने आ गया. सत्ताधारी दल के समर्थन के कारण ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. संगठन सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेगा.
खुशबू लामा, पूर्व छात्रसंघ, अध्यक्ष, ग्रेजुएट कॉलेज
हमने इस मामले में पुलिस प्रशासन से लेकर विवि प्रशासन तक को अवगत करा दिया है. कुलपति फिलहाल मुख्यालय से बाहर हैं. वापस लौटने पर मुलाकात कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया जायेगा. पुलिस प्रशासन ने सहयोग का भरोसा दिया है.
डॉ. सत्यरूपा श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, ग्रेजुएट कॉलेज
प्राचार्य ने पूरे मामले से अवगत कराया है. घटनाक्रम की समीक्षा की जायेगा. इसके बाद आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.
प्रभात कुमार, सिटी एसपी, जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement