9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा स्टील में दुर्घटना, ठेकाकर्मी की मौत

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम-बीएएफ) में गुरुवार की दोपहर पौने तीन बजे हादसे में ठेका कर्मी कृपानंद शर्मा (45) की मौत हो गयी. वह आदित्यपुर मांझी टोला का रहने वाला था. मेसर्स एसएन कुमार कंपनी के अंतर्गत वह प्लांट में ऑपरेशन ड्यूटी में था. कृपानंद बी शिफ्ट की ड्यूटी आया था. […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम-बीएएफ) में गुरुवार की दोपहर पौने तीन बजे हादसे में ठेका कर्मी कृपानंद शर्मा (45) की मौत हो गयी. वह आदित्यपुर मांझी टोला का रहने वाला था. मेसर्स एसएन कुमार कंपनी के अंतर्गत वह प्लांट में ऑपरेशन ड्यूटी में था. कृपानंद बी शिफ्ट की ड्यूटी आया था.
वह सीआरएम के उक्त सेक्शन में एक साथी के साथ ओवर हेड क्रेन की ओर ऊपर काम करने गया था. क्रेन गैंट्री नाम की मशीन में काम करने के बाद वह नीचे उतर रहा था, इस दौरान उसका दायां पैर सीढ़ी में फंस गया और लटकते हुए क्रेन की चपेट में आ गया. सहयोगी ने तत्काल इसकी सूचना सबको दी. इसके बाद क्रेन का ऑपरेशन रोका गया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फंसे कृपानंद के शव को बाहर निकाला गया.
टाटा स्टील के सुरक्षा और अग्निशामक दल के अधिकारियों ने कड़ी मेहनत के बाद शव को नीचे उतारा. उसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया. सूचना मिलने के बाद टाटा स्टील के पदाधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का मुआयना किया. उधर परिजन और साथियों ने घटना के बाद मुआवजा की मांग करने की बात कही है.
मामले की जांच की जा रही है : टाटा स्टील
टाटा स्टील के प्रवक्ता अमरेश सिन्हा ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि किन परिस्थितियों में दुर्घटना घटी. सीआरएम बीएएफ के क्रेन गैंट्री में काम करने के बाद उतरते समय सीढ़ी में दायां पैर फंस जाने के कारण ठेकाकर्मी की मौत हुई है. टाटा स्टील प्रबंधन उक्त कर्मचारी के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel