कर्मचारियों को पेमेंट करने जा रहे थे, बाइक सवारों ने दिया घटना को अंजाम
आदित्यपुर/जमशेदपुर : आदित्यपुर पान दुकान चौक में दिन-दहाड़े बिल्डर के कर्मचारी से रुपये भरा बैग की छिनतई कर ली गयी. बैग में 1.60 लाख रुपये थे. प्लसर बाइक पर सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया. कर्मचारियों द्वारा शोर मचाने पर भाग रहे बदमाशों को लोगों ने घेर लिया , बावजूद इसके बाइक सवार लोगों को चकमा देकर फरार हो गये. बदमाश बिष्टुपुर की तरफ भागने की सूचना पर जिला पुलिस की टीम ने चेकिंग शुरू कर दी.
बिष्टुपुर रिगर पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने दो युवकों को चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों फरार हो गये. इस संबंध में आदित्यपुर थाना में प्लसर बाइक पर सवार दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.