11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधाओं की बारिश

7 जून से शहर में कैब सेवा जमशेदपुर : जमशेदपुर में मेट्रो शहर की तर्ज पर कैब सेवा 7 जून से शुरू होने जा रही है. सी कैब्स नामक कंपनी ने इसका जिम्मा उठाया है. यह पूरी तरह रेडियो टैक्सी होगी, इससे शहर के किसी भी हिस्से से लोग कस्टमर केयर नंबर 8252777888 में पर […]

7 जून से शहर में कैब सेवा

जमशेदपुर : जमशेदपुर में मेट्रो शहर की तर्ज पर कैब सेवा 7 जून से शुरू होने जा रही है. सी कैब्स नामक कंपनी ने इसका जिम्मा उठाया है. यह पूरी तरह रेडियो टैक्सी होगी, इससे शहर के किसी भी हिस्से से लोग कस्टमर केयर नंबर 8252777888 में पर फोन कर कार मंगा सकते हैं. वहीं ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा रहेगी. ये टैक्सी जीपीएस, जीपीआरएस, ट्रैकिंग सिस्टम लैस होंगे. इन्हें कंट्रोल स्टेशन से मॉनीटरिंग की जायेगी. हर टैक्सी में मीटर होगी. लोगों को प्रिंटेड मीटर बिल की सुविधा मिलेगी.

क्या-क्या सुविधाएं होंगी

– 24 घंटे बुकिंग हो सकेगी

– लाना और ले जाकर छोड़ने (पिक अप एंड ड्रॉप) की सुविधा रहेगी

– टैक्सी इंडिगो की होगी, जिसमें जीपीएस, जीपीआरएस, ट्रैकिंग सिस्टम रहेगा

– मीटर के हिसाब से गाड़ी चलेगी, यानी जितना मीटर चलेगा, उतना ही लोगों को पैसा देना होगा

– हर गाड़ी में फायर व फस्र्ट एड किट लगा रहेगा

– सभी गाड़ी एसीयुक्त होगी

– बहुप्रशिक्षित चालक होंगे, जिसका पुलिस जांच प्रमाण पत्र हासिल किया जायेगा

– गाड़ी चलाने वाले की गति सीमा पर कंट्रोल रूम से ही नजर रखी जायेगी

– हर गाड़ी में पैनिक बटन की सुविधा होगी, जिससे चालक किसी भी खतरे की सूचना कंट्रोल स्टेशन को दे सकता है

भाड़ा

– शुरुआती मीटर रीडिंग 200 रुपये से (जिसमें 5 किलोमीटर जा सकते हैं). इसके बाद 20 रुपये प्रति किलोमीटर के दर से लगेगा भाड़ा

– लाने और ले जाने के लिए कम से कम 10 मिनट की वेटिंग की सुविधा होगी

– रात दस बजे से सुबह छह बजे तक नाइट चार्ज 25} अतिरिक्त

– 12.36 % सर्विस चार्ज लगेगा

– वेटिंग चार्ज 150 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से

डोर्नियर एयरक्राफ्ट 228 की सेवा शुरू

जमशेदपुर : शहर के सोनारी एयरपोर्ट से ड्रोनियर डीओ-228 विमान सेवा शुरू की गयी है. फ्लाइवे एयर स्काइ प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर वासियों को यह सेवा मुहैया करायेगी.

यह हवाई जहाज छोटे रन-वे पर टेक ऑफ और लैंडिंग कर लेता है, इस कारण यहां के लिए बहुपयोगी है. इस चार्टर्ड विमान के अलावा एयर एम्बुलेंस का भी रोजाना टाटा से कोलकाता और जमशेदपुर से वाया रांची होते हुए दिल्ली की सेवा के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. बताया जाता है कि चार्टर्ड विमान सेवा की लगातार बुकिंग हो रही है और इसका लाभ यात्री उठा रहे हैं. विमान में सीटों की संख्या कम होने के कारण लोग बारात समेत अन्य आयोजनों के लिए भी बुकिंग कर रहे हैं.

एयर एम्बुलेंस की शुरुआत हुए करीब तीन से चार दिन हुए हैं. इस दौरान दो बार वेल्लोर और एक बार दिल्ली के लिए एयर एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया जा चुका है. इसकी बुकिंग सोनारी एयरपोर्ट से ही की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें