22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो: गंदे पानी की सप्लाई

जमशेदपुरः पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा रविवार की सुबह मानगो के विभिन्न क्षेत्र में गंदे जल की आपूर्ति की गयी. आपूर्ति की गयी पानी पीने लायक तो दूर नहाने और अन्य घरेलू काम के उपयोग लायक नहीं थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना फिल्टर किये नदी से सीधे जलापूर्ति कर दी गयी. हालांकि […]

जमशेदपुरः पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा रविवार की सुबह मानगो के विभिन्न क्षेत्र में गंदे जल की आपूर्ति की गयी. आपूर्ति की गयी पानी पीने लायक तो दूर नहाने और अन्य घरेलू काम के उपयोग लायक नहीं थी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना फिल्टर किये नदी से सीधे जलापूर्ति कर दी गयी. हालांकि शाम में की गयी जलापूर्ति सुबह की तुलना मंे कुछ साफ थी, लेकिन बिना साफ किये वह भी पीने लायक नहीं था.
कीचड़युक्त पानी: लखी गिरि त्रमानगो दाईगुट्टू निवासी लखी गिरि ने बताया कि रविवार की सुबह गंदे जल की आपूर्ति की गयी है. पानी पीले रंग का था और उसमें कीचड़ भी था. इस तरह के पानी का उपयोग करने से बीमारी फैल सकती है.
बारिश के कारण ऐसा हुआ होगा: प्रदीप कुमार चौधरी
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि गंदे जल की आपूर्ति की उन्हें जानकारी नहीं है.श्री चौधरी ने कहा कि मानगो मंे फिल्टर प्लांट है और हमेशा फिल्टर कर ही जलापूर्ति की जाती है. श्री चौधरी के अनुसार बारिश के समय में नदी मेंअचानक लाल पानी आ जाता है, जिसके कारण फिल्टर के बावजूद लाल पानी की आपूर्ति हो जाती है. रेगुलर कोर्स में साफ पानी की ही आपूर्ति की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें