19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबिल रिफाइनिंग कंपनी की टंकी साफ करने में दो कर्मियों की दम घुटने से मौत, बचाने में साथी जख्मी

जमशेदपुर/पोटका : पोटका की जुड़ी पंचायत अंतर्गत खापरसाई-सामरसाई के बीच स्थित पेट्रोटेक मोबिल रिफाइनिंग कंपनी में बुधवार सुबह टंकी सफाई करने के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों अमृत महतो और उकिल महतो की मौत हो गयी, जबकि उन्हें बचाने की कोशिश में तीसरा मजदूर गुलाब सरदार बेहोश हो गया. उकिल महतो अमृत का चचेरा […]

जमशेदपुर/पोटका : पोटका की जुड़ी पंचायत अंतर्गत खापरसाई-सामरसाई के बीच स्थित पेट्रोटेक मोबिल रिफाइनिंग कंपनी में बुधवार सुबह टंकी सफाई करने के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों अमृत महतो और उकिल महतो की मौत हो गयी, जबकि उन्हें बचाने की कोशिश में तीसरा मजदूर गुलाब सरदार बेहोश हो गया. उकिल महतो अमृत का चचेरा साला था.
घटना तब हुई जब महीने भर से बंद पड़ी फैक्ट्री को खोलने के पहले साफ-सफाई का काम शुरू किया गया था. सफाई के लिए टंकी में घुसते ही घुटन के कारण तीनों बेहोश हो गये. उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने राजनगर के झुगीतोपा गांव निवासी अमृत महतो (33) तथा जयकांत गांव के उकिल महतो (30) को मृत घोषित कर दिया. गुलाब सरदार की स्थिति खतरे से बाहर है. इधर, घटना के बाद एमजीएम अस्पताल से कंपनी मालिक नवीन अग्रवाल फरार हो गया.
दिनभर शव अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पड़े रहे. देर शाम पोटका पुलिस ने शव को शीतगृह में रखवाया. मृतक के परिजनों ने कंपनी के पदाधिकारी के समक्ष 40 लाख रुपये मुआवजा की मांग की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक समझौता नहीं हो पाया था. फिलहाल परिवार के लोग अस्पताल में जमे हुए थे और कंपनी के एक दो लोगों को छोड़ बाकी लोग चले गये. सुरक्षा की दृष्टि से पोटका पुलिस भी परिजनों के साथ अस्पताल में तैनात थी.
किसी तरह की सुविधा नहीं दी जाती थी : परिजन. टंकी में दम घुटने से जीजा-साला की मौत की खबर के बाद दोपहर तीन बजे के लगभग दोनों की पत्नी, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य पहुंच गये थे. परिवार के सदस्यों ने बताया कि पिछले आठ-दस वर्षों से नवीन अग्रवाल की कंपनी में दोनों काम करते हैं. उन्हें वेतन भी नगदी में दिया जाता है.
न इंश्योरेंस कराया गया था न ही सुरक्षा की कोई सुविधा दी गयी थी. अमृत की पत्नी काजल महतो तथा उकिल की पत्नी रीना महतो ने बताया कि घटना की जानकारी कंपनी के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा नहीं दी गयी. बल्कि एक पत्रकार ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी.
इसके बाद परिवार के लोग पहले कंपनी में गये. वहां कंपनी के मालिक से बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने बातचीत नही की. मृतक अमृत महतो की शादी वर्ष 2006 में काजल से हुई थी. अमृत को दो बेटे और एक बेटी हैं, बड़ा बेटा राजू (8), मंजला बेटा राज (6) और तीसरे नंबर पर बेटी राखी (2) है. इसी तरह से उकिल महतो को की शादी रीना महतो से वर्ष 2012 में हुई थी. उकिल को दो बेटी है. बड़ी बेटी अनीषा (3) है और छोटी बेटी मनीषा (सात माह) की है.
टंकी में घुसते ही दोनों छटपटाने लगे : गुलाब
घटना में घायल मजदूर हाता के समरसाइ गांव निवासी गुलाब सरदार ने बताया कि टंकी साफ करने के लिए सबसे पहले अमृत महतो फिर चचेरा जीजा उकिल महतो घुसा. दोनों टंकी के अंदर घुसते ही छटपटाने लगे. इसके बाद वह (गुलाब) टंकी में घुसा. उसने उकिल को किसी तरह से बाहर निकाला. इस बीच वह भी बेहोश हो गया. अमृत महतो टंकी के अंदर दम घुटने से मर गया. कुछ देर बाद गुलाब को होश आया तो उसे पता चला कि अमृत और उकिल की मौत हो चुकी है. उसने बताया कि तीनों ने पहले टंकी के फिल्टर की सफाई की. इसके बाद ढक्कन खोलकर बारी-बारी से अंदर घुसे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें