27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्तों का घर बदल-बदलकर पांच दिनों से रह रहा था तिड़ू

जमशेदपुर : कोचांग गैंगरेप का मास्टरमाइंड जॉन जोनास तिड़ू पिछले पांच दिनों से जमशेदपुर में छिपा था. वह मुसाबनी और धालभूमगढ़ में अपने दोस्तों के घर बदल-बदलकर रह रहा था. उसके सभी दोस्त खूंटी के हाइस्कूल में उसके साथ पढ़े हैं. तिड़ू इस बात को लेकर निश्चिंत था कि उसकी तलाश खूंटी क्षेत्र में ही […]

जमशेदपुर : कोचांग गैंगरेप का मास्टरमाइंड जॉन जोनास तिड़ू पिछले पांच दिनों से जमशेदपुर में छिपा था. वह मुसाबनी और धालभूमगढ़ में अपने दोस्तों के घर बदल-बदलकर रह रहा था. उसके सभी दोस्त खूंटी के हाइस्कूल में उसके साथ पढ़े हैं. तिड़ू इस बात को लेकर निश्चिंत था कि उसकी तलाश खूंटी क्षेत्र में ही केंद्रित है, अत: उसके मुसाबनी में होने का संदेह नहीं होगा. लेकिन, जमशेदपुर एसएसपी अनूप बिरथरे को इसकी सूचना मिल गयी.
एएसपी बिरथरे ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने एएसपी अभियान प्रणव आनंद झा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की देखरेख में टीम तैयार की. टीम पिछले दो दिनों से सादे लिबास में तिड़ू की तलाश कर रही थी. खबर यह भी है कि जिन तीन दोस्तों के घर पर वह रह रहा था, उनके नाम भी पुलिस को मिल चुके हैं और उनसे पूछताछ की जा सकती है.
करनडीह से हो चुकी है कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी. पत्थलगड़ी मामले में दो माह पूर्व पुलिस करनडीह में रहने वाले कृष्णा हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एसएसपी ने कृष्णा को पकड़कर खूंटी पुलिस के हवाले किया था. कृष्णा की गिरफ्तारी भी जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की थी.
सुबह साढ़े सात बजे हाता चौक पर तिड़ू के होने की सूचना
एसएसपी ने बताया कि जॉन जोनास तिड़ू सुबह अपने दोस्त के घर से निकल कर हाता बस स्टैंड जा रहा था. सूचना पर पुलिस टीम तैयार की गयी. टीम हाता चौक पर घेराबंदी की हुई थी. इस बीच बेखौफ होकर तिड़ू पैदल साढ़े सात बजे हाता चौक पहुंचा. वह बस पर सवार होने की तैयारी में थी. इस बीच पुलिस टीम ने उसकी पहचान करने के बाद पकड़ लिया और पुलिस गाड़ी में बैठाकर ले गयी.
तिडू ने ही बलराम के खूंटी में होने की जानकारी दी
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार होने के बाद तिड़ू ने ही पूछताछ में बताया कि वह पत्थलगड़ी मामले के आरोपी बलराम सामद के साथ मिलकर चक्रधरपुर के रास्ते ट्रेन से महाराष्ट्र जाने वाला था. उसने बलराम सामद के खूंटी में होने की जानकारी दी. इस पर एसएसपी ने खूंटी पुलिस से संपर्क किया और बलराम सामद को वहां से गिरफ्तार कर लिया गया. इधर, एसएसपी बिरथरे तिड़ू को भी खूंटी ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें