Advertisement
फेल विद्यार्थियों ने की तालाबंदी
जमशेदपुर : कोल्हान विवि की अोर से ली गयी यूजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के फेल होने से नाराज जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के छात्र-छात्राअों ने सोमवार को कॉलेज में हंगामा किया तथा तालाबंदी कर दी. हंगामे का नेतृत्व छात्र आजसू नेता हेमंत कर रहे थे. विद्यार्थियों ने राजनीति विज्ञान, कॉमर्स […]
जमशेदपुर : कोल्हान विवि की अोर से ली गयी यूजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के फेल होने से नाराज जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के छात्र-छात्राअों ने सोमवार को कॉलेज में हंगामा किया तथा तालाबंदी कर दी. हंगामे का नेतृत्व छात्र आजसू नेता हेमंत कर रहे थे.
विद्यार्थियों ने राजनीति विज्ञान, कॉमर्स समेत अन्य विभागों के एचअोडी को क्लास से बाहर निकाल कर विभाग में तालाबंदी कर दी. परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि 30 अंक की इंटरनल परीक्षा में कई परीक्षार्थियों को मात्र तीन से चार अंक दिये गये जिस वजह से वे फेल कर गये हैं. उनका यह भी आरोप था की विवि के पास भेजी गयी सूची में कई विद्यार्थियों को अनुपस्थित दिखाया गया जबकि वे उपस्थित थे. इस वजह से भी कई परीक्षार्थी प्रमोट होते हुए भी उन विषयों में फेल हो गये.
तालाबंदी करने के बाद विद्यार्थी प्रिंसिपल डॉ बीएन प्रसाद से मिले. प्रिंसिपल ने उन्हें कॉलेज में चल रही परीक्षा बाधित नहीं करने और तालाबंदी वापस लेने की बात कही. साथ ही इंटरनल में कम अंक आने के मामले की जांच करवाने का आदेश दिया. इसके बाद विद्यार्थियों ने तालाबंदी वापस ले ली.
परीक्षा दी इंग्लिश की मार्क्स मिला हिंदी का
यूजी फर्स्ट सेमेस्टर में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज की छात्रा (आइडीआर नंबर 180705434003) ने एमआएल कम्यूनिकेशन में इंग्लिश की परीक्षा दी थी. लेकिन विवि ने उसे इंग्लिश के बजाय हिंदी में अंक दे दिये हैं. विवि की गलतियों को सुधरवाने के लिए छात्रा कई दिनों से विवि का चक्कर लगा रही है.
क्या है मामला. कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार सीबीसीएस सिस्टम के तहत यूजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा ली गयी. इसमें कई कॉलेजों के इंटरनल परीक्षा के मार्क्स विवि में नहीं भेजे गये, इसके बाद भी रिजल्ट जारी कर दिया गया. इसके अलावा भी कई अन्य तकनीकी गड़बड़ियां हुई हैं. इसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतान पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement