13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुइयांडीह बस स्टैंड का पार्किंग टेंडर, तीन गुना तक बढ़ेगा शुल्क

जमशेदपुर : जेपी सेतु भुइयांडीह बस पड़ाव की पार्किंग का मंगलवार को 1.97 करोड़ रुपये में टेंडर हो गया. टेंडर बागबेड़ा के (रोहतास बिहार) के राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ झुन्ना को मिला है. यह टेंडर राज्य में किसी भी पार्किंग टेंडर की अब तक की सबसे अधिक राशि है. टेंडर होने के साथ ही अब […]

जमशेदपुर : जेपी सेतु भुइयांडीह बस पड़ाव की पार्किंग का मंगलवार को 1.97 करोड़ रुपये में टेंडर हो गया. टेंडर बागबेड़ा के (रोहतास बिहार) के राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ झुन्ना को मिला है. यह टेंडर राज्य में किसी भी पार्किंग टेंडर की अब तक की सबसे अधिक राशि है. टेंडर होने के साथ ही अब पार्किंग शुल्क बढ़ने की भी संभावना है.
सूत्रों के अनुसार 21 जुलाई से एसी और नॉन एसी बसों के पार्किंग शुल्क बढ़ेगा. पहले बसों का शुल्क 100 रुपये फिक्स था, जाे अब 200 से 300 रुपये हो जायेगा. इधर, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि टेंडर में वाहनों के श्रेणी के अनुसार शुल्क तय कर दिया गया है, इसके अतिरिक्त कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. वहीं, बस स्टैंड में बाइक या फिर कार खड़ी करने पर भी पार्किंग शुल्क देना होगा.
ठेका पर राघवेंद्र सिंहका कब्जा
बस स्टैंड की पार्किंग के टेंडर का सरकारी रेट 98.76 लाख रुपये था. दो घंटे तक चली बोली की प्रक्रिया के राघवेंद्र सिंह को उच्चतम बोली के आधार पर टेंडर देने की घोषणा जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने की. अब 21 जुलाई 2018 से 20 जुलाई 2019 तक का नयी चयनित ठेका एजेंसी काम करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें