जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों को इएसआइ सहित अन्य सुविधा मिल रही है कि नहीं, इसकी जांच शुरू हो गयी है. इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसएन झा ने तीन डॉक्टरों की एक टीम गठित की है. अधीक्षक डॉ एसएन झा के नेतृत्व में गठित टीम में डॉक्टर डी हांसदा, डॉ हीरा लाल मुर्मू व डॉ ललित मिंज को रखा गया है.
टीम द्वारा सभी के फाइलों की जांच की जा रही है. जांच के दौरान इएसआइ ऑफिस से मंगाया गया कागजात, कर्मचारियों को उपलब्ध कराया गया इएसआइ नंबर व रजिस्टर में इंट्री किया गया नंबर का मिलान किया जा रहा है. सोमवार कोे इसकी जांच पूरी नहीं हो सकी. आगे भी इसकी जांच जारी रहेगी. अधीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री शिकायत aकोषांत पर चल रही जांच की रपोर्ट रांची भेजी जायेगी.
