सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने गुरुद्वारों के प्रधान व सचिव के साथ बैठक की
Advertisement
आजादबस्ती, बिष्टुपुर गुरुद्वारा व स्त्री सत्संग सभा को मान्यता
सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने गुरुद्वारों के प्रधान व सचिव के साथ बैठक की जमशेदपुर : सीजीपीसी के नव निर्वाचित प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने रविवार को गुरुद्वारों के प्रधान व सचिव के साथ बैठक में आजादबस्ती गुरुद्वारा, बिष्टुपुर गुरुद्वारा और सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा को मान्यता दे दी. इधर, चुनाव के 13 […]
जमशेदपुर : सीजीपीसी के नव निर्वाचित प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने रविवार को गुरुद्वारों के प्रधान व सचिव के साथ बैठक में आजादबस्ती गुरुद्वारा, बिष्टुपुर गुरुद्वारा और सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा को मान्यता दे दी. इधर, चुनाव के 13 दिन बाद भी पूर्व प्रधान इंदरजीत सिंह द्वारा पदभार नहीं देने पर संयोजक दलजीत सिंह दल्ली ने इंदरजीत सिंह को एक पत्र जारी किया है. इसमें दल्ली के अलावा साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, कदमा के सुखविंदर सिंह, मनीफीट के चरण सिंह, नामदा बस्ती के महेंदर सिंह और टुइलाडुंगरी के दलबीर सिंह के हस्ताक्षर हैं. रविवार की शाम सीजीपीसी कार्यालय में संपन्न बैठक में कई बिंदुओं पर निर्णय लिया गया. गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि जिन गुरुद्वाराें में विवाद है, वहां अविलंब चुनाव करा दिया जायेगा. इस बात की भी चर्चा हुई कि पूर्व कमेटी ने एक पक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए कुछ को विवादित बताते हुए सीजीपीसी के चुनाव के समय सभी की मान्यता रद्द कर दी थी.
बैठक में पटना गुरुद्वारा कमेटी के कार्यकारी प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, संयोजक दलजीत सिंह दल्ली, मनीफीट के चरण सिंह, नामदा बस्ती के महेंदर सिंह, टुइलाडुंगरी के दलबीर सिंह, टिनप्लेट के तरसेम सिंह, तारकंपनी के अमरजीत सिंह, साकची के हरविंदर सिंह मंटू, बारीडीह से जसपाल सिंह, करतार सिंह, मानगो के भगवान सिंह, रिफ्यूजी कॉलोनी के हरमिदंर सिंह मिंदी, प्रकाशनगर से दलबीर सिंह, गोलपहाड़ी से इंदरजीत सिंह, बागबेड़ा से महेंदर सिंह, स्टेशन रोड से महेंदरपाल सिंह, सरजामदा से भूपेंदर सिंह, बर्मामाइंस से चरणजीत सिंह, स्त्री सत्संग सभा के सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement