विभागीय मंत्री लुईस मरांडी व मुख्यमंत्री के सचिव से बुधवार को हुई वार्ता
जमशेदपुर : एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में पिछले आठ दिनों से 12 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहीं सेविका और सहायिकाओं को प्रदर्शन समाप्त हो गया. बुधवार की शाम को आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के संगठन मंत्री रामचंद्र गोप ने अनिश्चितकालीन धरने को स्थगित करने की घोषणा की. गोप ने बताया कि बुधवार को बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी व मुख्यमंत्री के सचिव राकेश चौधरी ने सेविका व सहायिकाओं के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए रांची बुलाया था.
सरकार ने उनकी 12 सूत्रीय मांगों में से कई मांगें मान ली है. मांगों को जल्द पूरा करने का भरोसा दिया है. विदित हो कि मंगलवार को भी विभागीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया था. मांगों पर सहमति नहीं बनने पर वार्ता विफल हो गयी थी. मंगलवार को संघ का प्रतिनिधिमंडल देर रात जमशेदपुर लौट रहा था, इसी बीच उन्हें विभागीय मंत्री के कार्यालय से पुन: बुधवार को वार्ता के लिए बुलाया गया.
इन बिंदुओं पर बनी सहमति : अतिरिक्त मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोतरी की जायेगी. सेवानिवृत्त वर्ष को 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष किया जायेगा व मेडिकल की सुविधा दी जायेगी