30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदगोड़ा में बेराेजगारी से तंग युवक ने दे दी जान, तीन दिन पहले काट ली थी हाथ की नस

<div>जमशेदपुर : भुइयांडीह नंदनगर में किराये के मकान में रहने वाले अमरजीत सिंह (19) ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी. अमरजीत टिमकेन कंपनी में ठेका मजदूर था, लेकिन पिछले दो माह से बेरोजगार था. परिजनों के मुताबिक वह बेरोजगारी से निराश था. तीन दिन पहले उसने हाथ की नस काट ली थी. स्पताल […]

<div>जमशेदपुर : भुइयांडीह नंदनगर में किराये के मकान में रहने वाले अमरजीत सिंह (19) ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी. अमरजीत टिमकेन कंपनी में ठेका मजदूर था, लेकिन पिछले दो माह से बेरोजगार था. परिजनों के मुताबिक वह बेरोजगारी से निराश था. तीन दिन पहले उसने हाथ की नस काट ली थी.

स्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया था. घटना के बाद अमरजीत को उसकी मां राणो कौर अपनी बहन (मृतक की मौसी) दस नंबर बस्ती निवासी सोनी कौर के घर ले गयी थी. बीती रात खाना खाने के बाद अमरजीत मौसी के घर से निकल गया और अपने किराये के घर पर आकर सो गया. शनिवार सुबह दस बजे मां ने जब दरवाजा खटखटाया, तो दरवाजा नहीं खुला. खिड़की से झांक कर देखा, तो अमरजीत फंदे से लटका था. इसकी सूचना अमरजीत की मां ने अपनी बहन समेत परिवार के अन्य सदस्यों को दी.

इधर, सूचना पाकर सिदगोड़ा पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अमरजीत का बड़ा भाई कमलजीत सिंह प्राइवेट बैंक में काम करता है. सूचना पाकर गाड़ी लेकर दिल्ली गये अमरजीत के पिता कुलदीप सिंह देर शाम को शहर पहुंचे. इसके बाद &nbsp;उसका अंतिम संस्कार किया गया. इस संबंध में सिदगोड़ा थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है.

नामदा बस्ती में एक दवा दुकान में काम पक्की करायी थी : अमरजीत के मौसेरे भाई मलकीत सिंह ने बताया कि वह बेरोजगार होने से दुखी था. मैंने नामदा बस्ती में एक दवा दुकान में काम पर लगवाने की बात पक्की की थी. एक दो दिन में वह काम पर जाने वाला था, इस बीच उसने यह कदम उठा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें