चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का तार नोचा, डीवीआर खंगालने पर दूसरे कैमरे में मिली चोरों की तस्वीर
Advertisement
दुकान का ताला तोड़ 1.70 लाख के शराब की चोरी डिमना रोड
चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का तार नोचा, डीवीआर खंगालने पर दूसरे कैमरे में मिली चोरों की तस्वीर जमशेदपुर : डिमना रोड स्थित दरभंगा डायरी के पास गुरुवार की रात 20सरकारी शराब दुकान ‘रंगीला वाइन शॉप’ का ताला तोड़कर 1.70 लाख रुपये के शराब की चोरी कर ली गयी. शुक्रवार को सुबह दुकान मालिक विनोद सिंह […]
जमशेदपुर : डिमना रोड स्थित दरभंगा डायरी के पास गुरुवार की रात 20सरकारी शराब दुकान ‘रंगीला वाइन शॉप’ का ताला तोड़कर 1.70 लाख रुपये के शराब की चोरी कर ली गयी. शुक्रवार को सुबह दुकान मालिक विनोद सिंह ने दुकान का ताला टूटा देख सेल्समैन रामपति सिंह को फोन पर जानकारी दी. रामपति ने दुकान पर पहुंच कर उलीडीह पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. भागने के क्रम में चोरों ने पड़ोस के अलमारी फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार नोंच दिये थे, लेकिन दूसरे कैमरे के तार नहीं नोंच पाये. पुलिस ने फैक्ट्री में लगे कैमरे का डीवीआर खंगाला, जिसमें चोरों की तस्वीर कैद हुई तस्वीर मिली. पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. इस संबंध में उलीडीह थाना में रामपति सिंह ने अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की है.
पहले ग्रिल का ताला काटा, फिर शटर का लॉक तोड़ घुसे चोर. रामपति सिंह ने बताया कि चोरों ने पहले दुकान की ग्रिल का ताला तोड़ा. इसके बाद अंदर शटर के ताले काटे और फिर लॉक तोड़कर अंदर घुसे. ग्रिल व शटर में चार ताले लगे थे, जिसे काटने के बाद चोर अपने साथ ले गये. रामपति ने बताया कि दुकान बंद करने से पहले प्रतिदिन वह नकद रुपये घर ले जाते थे. चोर 20 पेटी शराब ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement