कार के परखच्चे उड़े,घायल कीताडीह का राजवीर सिंह अौर कमल बंसल टीएमएच में भर्ती
Advertisement
सोनारी : खड़े ट्रेलर में कार ने मारी टक्कर, दो घायल
कार के परखच्चे उड़े,घायल कीताडीह का राजवीर सिंह अौर कमल बंसल टीएमएच में भर्ती जमशेदपुर : सोनारी मरीन ड्राइव में खड़े ट्रेलर में शुक्रवार की रात करीब दस बजे एक कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इससे कार के परखच्चे उड़ गये. इस दुर्घटना में कार के सामने की सीट पर बैठे दो युवक […]
जमशेदपुर : सोनारी मरीन ड्राइव में खड़े ट्रेलर में शुक्रवार की रात करीब दस बजे एक कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इससे कार के परखच्चे उड़ गये. इस दुर्घटना में कार के सामने की सीट पर बैठे दो युवक बुरी तरह से घायल हो गये. राहगीरों ने पुलिस की मदद से उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में भेजवाया. घायलों में कीताडीह ग्रामीण बैंक के समीप रहने वाला राजवीर सिंह अौर दूसरा कमल बंसल है. राजवीर सिंह को ज्यादा चोट लगी है.
ध्यान भटकते ही ट्रेलर में मार दी टक्कर : बंसल. इधर, टाटा मुख्य अस्पताल के इमर्जेंसी में प्राथमिक उपचार के बाद पूछताछ में घायल कमल बंसल ने बताया कि शुक्रवार को रात आठ बजे के बाद घर से मरीन ड्राइव में घूमने निकले थे. मरीन ड्राइव में ध्यान भटकते ही खड़ी ट्रेलर में ठोकर मार दी.
इसके बाद क्या हुआ याद नहीं. सूचना पाकर राजवीर सिंह अौर कमल बसंल के परिजन अौर दोस्त टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे हुए थे. दोस्तों के मुताबिक राजवीर सिंह आदित्यपुर अौद्योगिक क्षेत्र में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है जबकि कमल अभी पढ़ाई कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement