जमशेदपुर: टाटा स्टील के क्वार्टर के एक्सटेंशन के मसले पर टाटा स्टील मैनेजमेंट और यूनियन के बीच समझौता हो गया है. मंगलवार को इस समझौते पर यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह और महामंत्री बीके डिंडा ने अपनी सहमति जताते हुए इस पर दस्तखत किये. इसके तहत कंपनी ने सभी को वन टाइम बेसिस रेगुलराइज करने पर अपनी रजामंदी दे दी है.
यानी वर्तमान में तय मानकों के आधार पर एक्सटेंशन को रेगुलराइज किया जायेगा, अब आगे किसी प्रकार के निर्माण की इजाजत नहीं होगी. कंपनी की ओर से तैयार प्रस्ताव में कुछ संशोधन किया गया है. बुधवार को सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका सरकुलर भी जारी हो जायेगा.
समझौते के अनुसार लगभग सभी क्वार्टरों में एक्सटेंशन की इजाजत दी गयी है. लेकिन इसमें शर्त यह रखी गयी है कि अगर कंपनी को जरूरत होगी या किसी तरह की परेशानी होगी या इस जगह का इस्तेमाल किसी तरह के व्यवसायिक काम के लिए होगा, तो उसे तोड़ दिया जायेगा
कार्रवाई भी होगी.
90 फीसदी मसला हल हो जायेगा
मैनेजमेंट और यूनियन के बीच जो फामरूला तय किया गया है, उसके तहत क्वार्टर एक्सटेंशन का लगभग 90 फीसदी मसला हल हो जायेगा. गौरतलब है कि इसे लेकर नये सिरे से सारे क्वार्टरों का नक्शा तैयार किया गया है. कुछ एरिया के क्वार्टर का नक्शा तैयार नहीं किया गया है, जिसे फाइनल कर लिया जायेगा.
यह होगा एक्सटेंशन का पैमाना
एल 4 या उसके समकक्ष के क्वार्टर में दो कमरे अतिरिक्त निर्माण किये जा सकते हैं
एच 6 या उसके समकक्ष के क्वार्टर में दो रूम बनाने की इजाजत दी गयी है
लगभग सभी क्वार्टर में 12 फीट का एक्सटेंशन किया जा सकेगा, वर्तमान में सिर्फ 6 फीट का एक्सटेंशन ही मान्य था
पूरा क्वार्टर का एरिया वर्गफीट में होगा, जिसके तहत किसी भी एरिया में क्वार्टर का एक्सटेंशन किया जा सकेगा
क्वार्टर में गैरेज का निर्माण किया जायेगा