19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पारा शिक्षकों की मांगों के लिए बनी कमेटी

जमशेदपुर : झारखंड के पारा शिक्षकों के स्थायीकरण से लेकर अन्य मांगों पर विचार करने के लिए कमेटी गठित की गयी है. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद कमेटी गठन की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. कमेटी 60 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपेगी. आठ सदस्यीय कमेटी में एकीकृत पारा शिक्षक संघ […]

जमशेदपुर : झारखंड के पारा शिक्षकों के स्थायीकरण से लेकर अन्य मांगों पर विचार करने के लिए कमेटी गठित की गयी है. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद कमेटी गठन की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. कमेटी 60 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपेगी. आठ सदस्यीय कमेटी में एकीकृत पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है.
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के अपर मुख्य सचिव कमेटी के अध्यक्ष होंगे. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव, विधि विभाग के प्रधान सचिव, योजना एवं वित्त विभाग के सचिव कमेटी के सदस्य होंगे. राज्य परियोजना निदेशक कमेटी के सदस्य सचिव होंगे. एकीकृत पारा शिक्षक संघ की ओर से प्रद्युम्न कुमार सिंह, ऋषिकेश पाठक व बजरंग प्रसाद को कमेटी में शामिल किया गया है.
कमेटी 60 दिनों के अंदर रिपोर्ट सरकार को देगी. कमेटी दूसरे राज्यों में पारा शिक्षकों को मिलनेवाली सुविधा का अध्ययन करेगी. वर्ष 2008 में तैयार की गयी सामुदायिक शिक्षक सेवा शर्त नियमावली का भी कमेटी अध्ययन करेगी. इसके बाद सरकार इस पर अंतिम निर्णय लेगी. आने वाले दिनों में अगर फैसला पारा शिक्षकों के पक्ष में आता है, तो इससे राज्य के कुल 67,000 पारा शिक्षकों को फायदा होगा.
मुख्य सचिव के साथ हुई थी वार्ता : गत माह मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने रांची पैदल आये पारा शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ मुख्य सचिव की वार्ता हुई थी.वार्ता में मांगों पर विचार के लिए कमेटी गठन पर सहमति बनी थी. इसी आलोक में इस कमेटी का गठन बुधवार को किया गया है. पारा शिक्षकों की मुख्य मांग में समान काम के लिए समान वेतन, शिक्षकों का स्थायीकरण , शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षकों को स्थायी शिक्षक बनाने, शिक्षक कल्याण कोष के गठन की मांग मुख्य रूप से शामिल है.
जमशेदपुर में पारा शिक्षकों को 4 महीने से नहीं मिला मानदेय
पूर्वी सिंहभूम जिले में कार्यरत करीब 2200 पारा शिक्षकों को पिछले चार महीने से मानदेय नहीं मिल सका है. बगैर मानदेय के ही वे लगातार काम कर रहे हैं. इसे लेकर एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पारा शिक्षकों ने गुरुवार को मंत्री सरयू राय से मुलाकात की. इस दौरान सभी ने पारा शिक्षकों को वेतन देने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की मांग की. मंत्री ने भी इस मामले में आश्वासन दिया कि वे विभागीय मंत्री से बात कर बकाया मानदेय दिलाने का प्रयास करेंगे. इस मौके पर एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार तिवारी, ध्रुवपद महतो, गोपाल सिंह, मुकेश शर्मा, प्रीतेष खलको, शशांक, रीना यादव व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel