18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीच-बचाव कराने में हुई थी विशाल की हत्या

जमशेदपुर : उलीडीह खड़िया बस्ती कैलाशधाम में संजय पथ के विशाल सिंह की हत्या तीन बाइक पर आये आठ अपराधियों ने की थी. हमलावर विकास उर्फ विक्की गिरी को मारने आये थे, लेकिन विशाल की हत्या कर दी. दस मई की रात आठ बजे उत्तम, शोले, कुंदन व राहुल अपने साथियों के साथ विकास उर्फ […]

जमशेदपुर : उलीडीह खड़िया बस्ती कैलाशधाम में संजय पथ के विशाल सिंह की हत्या तीन बाइक पर आये आठ अपराधियों ने की थी. हमलावर विकास उर्फ विक्की गिरी को मारने आये थे, लेकिन विशाल की हत्या कर दी. दस मई की रात आठ बजे उत्तम, शोले, कुंदन व राहुल अपने साथियों के साथ विकास उर्फ विक्की गिरी को खोजते हुए कैलाश धाम पहुंचे. उत्तम के एक रंगदारी के मामले में विक्की गवाह है.
इसको लेकर दोनों के बीच दुश्मनी है. उत्तम घटना के दिन शाम से विक्की को मारने के लिए ढूंढ़ रहा था. रात आठ बजे खबर मिलने पर उत्तम कैलाश धाम पहुंचा और विक्की के साथ गाली-गलौज करने लगा. विक्की को बचाने विशाल आ गया. इस पर कुंदन ने विशाल को गोली मार दी. फायरिंग होने पर रौशन और विक्की वहां से भाग गये. ज्यादा शराब पीने की वजह से विशाल गिर गया. फिर सभी ने उस पर चार गोली दागी और बाद में राहुल ने पत्थर से सिर कुचल दिया.
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सोहेल हुसैन अंसारी (हयात नगर रोड नंबर पांच), निखिल साव (शंकोसाई रोड नंबर एक), रमेश कुमार वर्मा (शंकोसाई रोड नंबर 5) तथा भोला महतो उर्फ भोला बॉक्सर (परमानंद कॉलोनी) को गिरफ्तार किया है. इसी मामले के एक आरोपी राहुल गुप्ता उर्फ शोले ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सोहेल और निखिल की बाइक बरामद कर ली है.
पुलिस हत्या में फरार उत्तम महतो, छायानगर के कुंदन सिंह उर्फ मोटू तथा न्यू उलीडीह टैंक रोड के बिट्टू शर्मा की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस को अभी तक की जांच में नामजद आरोपी बबलू थापा और गणेश सिंह की कोई भूमिका नहीं मिली है. यह जानकारी एसएसपी अनूप बिरथरे ने संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को दी. इस मौके पर एसपी सिटी प्रभात कुमार, डीएसपी कैलाश करमाली, उलीडीह थानेदार मुकेश चौधरी मौजूद थे.
164 के बयान के बाद पुलिस ने बबलू को छोड़ा. पुलिस सूत्रों के अनुसार विशाल सिंह हत्याकांड में पुलिस ने घटना के समय मौजूद विक्की गिरी और रौशन का कोर्ट में धारा 164 का बयान कराया. यह भी सूचना है कि दोनों ने बबलू थापा और गणेश सिंह का नाम नहीं लिया, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार बबलू थापा को छोड़ दिया.
उत्तम और विक्की के बीच थी दुश्मनी
पुलिस के अनुसार उत्तम और विक्की के बीच शुरू से ही दुश्मनी थी. इस बीच उत्तम के साथी राहुल उर्फ शोले को विक्की ने तीन-चार बार पीट दिया. राहुल उर्फ शोले को विकास ने आठ मई को भी पीटा था. इसकी जानकारी शोले ने उत्तम को दी. फिर उत्तम ने विकास उर्फ विक्की को मारने का प्लान बनाया. पुलिस के अनुसार 10 मई की शाम सात बजे उत्तम, शोले, कुंदन, निखिल, सोहेल, रमेश कुमार, भोला तथा बिट्टू शर्मा विक्की को खोज रहे थे. इसी बीच उत्तम को रौशन, विक्की और विशाल के कैलाशधाम में बैठकर शराब पीने की जानकारी मिली. सभी तीन बाइक से वहां पहुंचे. उत्तम ने विक्की को बुलाया और चमकाने का प्रयास किया. इसपर गाली-गलौज हुई, जिसके बाद विशाल को गोली मार दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें