25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल के शरीर से निकली गोली, संजय बंगाली गंभीर

जमशेदपुर : मानगो बैकुंठनगर नदी किनारे हुई गोली बारी व मारपीट में घायल दोनों गुट से घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. एक गुट से घायल राहुल कुमार सिंह को चिकित्कसों ने ऑपरेशन के बाद पेट व छाती से गोली निकाल दी है. वहीं फायरिंग कर भागने के क्रम में राहुल के सहयोगियों के […]

जमशेदपुर : मानगो बैकुंठनगर नदी किनारे हुई गोली बारी व मारपीट में घायल दोनों गुट से घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. एक गुट से घायल राहुल कुमार सिंह को चिकित्कसों ने ऑपरेशन के बाद पेट व छाती से गोली निकाल दी है. वहीं फायरिंग कर भागने के क्रम में राहुल के सहयोगियों के हमले में घायल दूसरे गुट के संजय बंगाली की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों पक्षों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.
फोन पर बात करते समय पहली गोली वास्तु विहार के गेट में मारी. राहुल के बयान पर पहला मामला मानगो थाना में प्रदीप सिंह, रंजीत सरदार और संजय गोस्वामी पर दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक 13 मई की रात आठ बजे मोबाइल फोन पर राहुल बात करते हुए वास्तु विहार के गेट पर पहुंचा. वहां पीठ कर एक युवक खड़ा था. सामने जाने पर युवक ने मुंह उसकी तरफ किया. वह रंजीत सरदार था. उसने राहुल को देखते फायरिंग शुरू कर दी. राहुल भागकर नदी किनारे पहुंचा तो नदी की तरफ से प्रदीप ने गोली मारी. वह बचने के लिए झाड़ी में कूद गया. फायरिंग की आवाज सुनकर उसका भाई समेत अन्य लोग जुटे. राहुल को गोली मारकर भागने के क्रम में संजय को युवकों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. वहीं, दूसरे पक्ष से घायल संजय गोस्वामी के पिता भागीरथ गोस्वामी के बयान पर अमित मुंडी, राजा सिंह, राहुल के भाई रोहित और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक आठ बजे के बाद एक युवक ने फोन पर बताया कि नदी किनारे दो गुट में विवाद हुआ है, जिसमें संजय घायल हुअा है. उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. टीएमएच जाने पर पता चला कि अमित, राजा, रोहित ने साथियों के साथ मिलकर हमला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें