पड़ोसी के घर की छत पर मिले कपड़े की अटैची व आभूषण के खाली डब्बे
Advertisement
बेटी की विदाई के बाद चोरों ने उड़ाये गहने
पड़ोसी के घर की छत पर मिले कपड़े की अटैची व आभूषण के खाली डब्बे जमशेदपुर : साकची के काशीडीह लाइन नंबर एक (शिव मंदिर के पीछे) रहने वाले नारायण चौधरी के घर से बीती रात चोरों ने नकद एक हजार रुपये समेत 1.50 लाख के आभूषण व कपड़ों की चोरी कर ली. खटखटाहट की […]
जमशेदपुर : साकची के काशीडीह लाइन नंबर एक (शिव मंदिर के पीछे) रहने वाले नारायण चौधरी के घर से बीती रात चोरों ने नकद एक हजार रुपये समेत 1.50 लाख के आभूषण व कपड़ों की चोरी कर ली.
खटखटाहट की आवाज सुनकर कमरे में सोयी नारायण की बहन मालती देवी की नींद खुल गयी. इस दौरान चोर खिड़की से बैग निकाल रहे थे. फिर मालती ने शोर मचाया तो चोर कपड़े से भरे अटैची को छोड़कर भाग गये. 12 मई को ही नारायण चौधरी अपनी बेटी राजकुमारी देवी की मानगो के कुंवर बस्ती के मुन्ना चौधरी से शादी के बाद विदाई की थी. इधर, सुबह में पुलिस ने छानबीन में पड़ोसी नंद कुमार ओझा के छत पर से अटैची समेत आभूषण के खाली डब्बे बरामद किये हैं.
छानबीन में पुलिस ने पाया है कि नारायण के घर के मेनगेट पर ताला बंद था. चोर छत के रास्ते से घुसे.नारायण के घर के आसपास सभी घर की छत सटे हुए हैं. चोरों ने अंदर एक कमरे में और सड़क से सटे किनारे वाले कमरे की खिड़की से अटैची की चोरी की. अंदर कमरे में अलमीरा की रेक में रखी दो अटैची में से एक कपड़े की और दूसरी गहने की अटैची थी. नारायण चौधरी के घर में पिछले दो वर्ष से किरायेदार रहते हैं. नारायण ने बस्ती के दिलीप नामक युवक पर चोरी का संदेह व्यक्त किया है. दिलीप पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. इस संबंध में नारायण चौधरी के बयान पर साकची थाना में चोरी का लिखित शिकायत की गयी है.
चोर ननद, समधी समेत कई रिश्तेदार के गहने ले गये
नारायण चौधरी की पत्नी चैन कुमारी देवी ने पुलिस को बताया कि अंदर कमरे में वह अपनी बेटी कांति देवी के साथ सोयी थी. चोरों ने वहां चोरी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. शोरगुल होने पर नींद खुली. चोर घर से ननद, समधी सभी का जेवर ले गये. चैन कुमारी ने बताया कि चोर मांग टीका, कान की फुली, सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की चेन, चांदी का पायल, पैर की बच्चे की बिछिया और नकद एक हजार रुपये की चोरी कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement