19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजत में भिड़े बबलू थापा और विक्की गिरी

उलीडीह पुलिस ने विक्की पर बयान बदलने के लिए बनाया दबाव, पत्नी को एसएमएस भेज दी जानकारी जमशेदपुर : उलीडीह सुभाष कॉलोनी निवासी विशाल सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार बबलू थापा और घटना के समय विशाल के साथ मौजूद विक्की गिरी थाना हाजत में भिड़ गये. बबलू थापा ने विक्की को पुलिस के […]

उलीडीह पुलिस ने विक्की पर बयान बदलने के लिए बनाया दबाव, पत्नी को एसएमएस भेज दी जानकारी

जमशेदपुर : उलीडीह सुभाष कॉलोनी निवासी विशाल सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार बबलू थापा और घटना के समय विशाल के साथ मौजूद विक्की गिरी थाना हाजत में भिड़ गये. बबलू थापा ने विक्की को पुलिस के समक्ष नाम बोलने पर बुरा परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए गाली-गलौज और मारपीट की. हाजत में मारपीट के बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों को बाहर निकाला. रात में थाना में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बबलू थापा के समर्थन में विक्की पर बयान बदलने के लिए दबाव बनाया.
विक्की गिरी ने इसकी जानकारी रविवार की सुबह मैसेज से अपनी पत्नी को दी. मैसेज पढ़ने के बाद विक्की के पिता अशोक गिरी, भाई प्रकाश गिरी आदि थाना पहुंचे और थाना प्रभारी मिलकर विक्की पर दबाव बनाने के लिए आपत्ति जतायी. परिजनों का आरोप है कि थानेदार ने उन्हें भगा दिया. उन्हें विक्की से मिलने नहीं दिया गया. इसके बाद विक्की के पिता सिटी एसपी प्रभात कुमार से आवास पर मिले. सिटी एसपी के निर्देश के बाद परिवार वालों को उलीडीह थाना में विक्की से मिलने दिया गया. इधर, मंत्री सरयू राय रविवार को संजय पथ स्थित विशाल के घर पहुंचे. मंत्री ने परिवार से घटना की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें